जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को सुपर ओवर में हरा दिया। हालांकि सीरीज में जिम्बाब्वे को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुएजिम्बाब्वे ने 6 विकेट पर 276 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने भी 276 रन बनाए। सुपर ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट 2 रन बनाकर आउट हो गए और जिम्बाब्वे ने 5 रन बनाकर मैच जीत लिया।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। ब्रायन चारी 9 और चामू चिभाभा बिना खाता खोले आउट हो गए। क्रैग इरविन भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। कुल स्कोर 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रेंडन टेलर 56 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सीन विलियम्स और मैधेवेरे ने पांचवें विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी की। सीन विलियम्स ने एक छोर पकड़कर रखा और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 118 रन बनाए। निचले क्रम से सिकंदर रजा ने 45 रन की तेज पारी खेली और जिम्बाब्वे का कुल स्कोर 6 विकेट पर 278 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने पांच विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। फखर जमान, इमाम उल हक़ के विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद लगातार कुछ और विकेट गिरकर पाकिस्तान का स्कोर 88/5 हो गया। यहाँ से बाबर आजम और खुशदिल शाह ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। खुशदिल 33 रन बनाकर आउट हुए तब वहाब रियाज ने बाबर आजम के साथ मिलकर धाकड़ बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। बाबर आजम ने शतक बनाया और रियाज ने 52 रन बनाए। मैच जिम्बाब्वे की पकड़ में था लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मामला खराब हो गया और अंतिम गेंद में पाकिस्तान को 5 रन चाहिए थे लेकिन मुहम्मद मूसा चौका ही लगा पाए और मैच टाई हो गया। जिम्बाब्वे के लिए मुजाराबानी ने 5 विकेट झटके।
सुपर ओवर में जिम्बाब्वे के गेंदबाज मुजाराबानी ने खुशदिल शाह और इफ्तिखार को आउट कर पाकिस्तान को 2 रन तक सीमित कर दिया। इसके बाद जिम्बाब्वे ने तीसरी गेंद तक 5 रन बनाकर मैच जीत लिया।