Sean Williams: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। सीरीज में बांग्लादेश ने कमाल का खेल दिखाया और 4-1 से जीत दर्ज की। हालाँकि, सीरीज के खत्म होते ही जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए एक उदास करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
क्रिकबज के अनुसार, सीन विलियम्स ने यह फैसला बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद लिया है। विलियम्स को बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने को मिले। उन्हें सीरीज के पहले और फिर आखिरी मुकाबले में खेलने का मौका मिला। पहले मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जबकि आखिरी टी20 मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी की थी। हालाँकि, वह कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे।
18 साल लम्बा रहा सीन विलियम्स का टी20 इंटरनेशनल करियर
बांग्लादेश से जिम्बाब्वे की टीम भले ही टी20 सीरीज हार गई हो लेकिन आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम ने सीन विलियम्स को जीत के साथ विदाई दी है। जिम्बाब्वे के साथ काम करने वाले बीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया, ‘सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने का फैसला किया और उन्होंने इसकी जानकारी मुकाबले के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों को दे दी थी।'
सीन विलियम्स के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस निश्चित रूप से निराश हुए होंगे। हालाँकि, अच्छी बात यह है कि वह जिम्बाब्वे के लिए वनडे और टेस्ट में अभी अपना जलवा दिखाते रहेंगे।
37 वर्षीय के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 2006 में किया था। अपने करियर में विलियम्स ने 81 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान 11 अर्धशतक की मदद से 1691 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रहा। उन्होंने गेंद से भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और 48 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे की टीम जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है, क्योंकि पिछले साल क्वालीफ़ायर में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।