अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Cricket Team) का ऐलान हो गया है। जिम्बाब्वे को 2 मार्च से अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए सीन विलियम्स की अगुवाई में जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

तरिसाई मुसाकान्दा की चार साल बाद जिम्बाब्वे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से ही उन्होंने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। नेशनल प्रीमियर लीग में मुसाकान्दा ने साउदर्न्स की तरफ से खेलते हुए लगातार दो शतक लगाए और इसी वजह से उनकी लंबे समय बाद वापसी हुई है।

ब्रेंडन टेलर और क्रेग एरविन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी बीमारी की वजह से नेशनल टीम के कैंप में हिस्सा नहीं ले पाए थे और इसी वजह से उन्हें इस दौरे के लिए जगह नहीं दी गई है। टेंडई चेतारा और चामू चिभाभा को भी इंजरी की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं हैम्स्ट्रिंग इंजरी की वजह से पीजे मूर भी इस दौरे से बाहर हो गए हैं। वो इस हफ्ते प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई

जिम्बाब्वे की टीम में रयान बर्ल और अनकैप्ड वेस्ले मधिवीरे को जगह मिली है। ये दोनों खिलाड़ी अबुधाबी में होने वाले टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की पूरी टीम इस प्रकार है

सीन विलियम्स (कप्तान), रयान बर्ल, सिकंदर रजा बट्ट, रेजिस चकाब्वा, केविन कसुजा, वेस्ले मधिवीरे, वेलिंग्टन मस्काद्जा, प्रिंस मसवौरे, ब्रैंडन मावुता, तारिसाई मुसाकांदा, रिचमंड मुतुम्बामी, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर नयाची और डोनाल्ड ट्रिपानो।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

Quick Links