IPL 2025 के बाद खेली जाएगी टी20 त्रिकोणीय सीरीज, टेस्ट मैचों का भी होगा आयोजन; जानिए पूरा शेड्यूल

South Africa v Zimbabwe - ICC Men
South Africa v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup - Source: Getty

Zimbabwe will host New Zealand and South Africa: आईपीएल का रोमांच इस वक्त सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट के रोमांच के बीच अब आगामी इंटरनेशनल शेड्यूल के जारी होने का सिलसिला भी चल पड़ा है। जहां आईपीएल 2025 के खत्म होने के ठीक कुछ दिन बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम अपने घर में 2 बड़े क्रिकेट देशों की मेजबानी करने जा रही है। जहां इन दोनों ही टीमों से टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलेगी।

Ad

जिम्बाब्वे करेगी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी

जी हां... वर्ल्ड क्रिकेट में एक वक्त बड़ी टीमों को हराने के लिए शुमार रही जिम्ब्बावे क्रिकेट टीम इन दिनों सबसे कमजोर टीमों में शामिल है। ये टीम बड़ी टीमों से काफी कम क्रिकेट खेलती है। लेकिन इस साल जून के आखिर में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी 2 मजबूत टीमों के साथ दो-दो हाथ करेगी। 28 जून से एक के बाद एक जिम्बाब्वे इन दोनों ही टीम के साथ टेस्ट सीरीज और टी20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी।

जिम्बाब्वे की टीम 28 जून से 10 जुलाई तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये दोनों ही टेस्ट मैच बुलावायो में होंगे। जहां पहला टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई और दूसरा टेस्ट मैच 6-10 जुलाई तक होगा। इसके बाद जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड की टीम का भी आगमन हो जाएगा और फिर 14 जुलाई से 26 जुलाई तक जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी।

Ad

इस त्रिकोणीय सीरीज में तीनों टीमों आपस में 2-2 मैच खेलेगी और 26 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच हरारे में होंगे। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 30 जुलाई से 11 अगस्त तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 3 जुलाई से 3 अगस्त तक पहला टेस्ट और दूसरा टेस्ट मैच 7 से 11 अगस्त तक खेला जाएगा। दोनों ही मैच बुलावायो में होंगे।

जिम्बाब्वे के दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल

जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 28 जून से 2 जुलाई (बुलावायो)

दूसरा टेस्ट: 6 जुलाई से 10 जुलाई (बुलावायो)

टी20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज (वेन्यू)

14 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका (हरारे)

16 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (हरारे)

18 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड (हरारे)

20 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका (हरारे)

22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (हरारे)

24 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड (हरारे)

26 जुलाई: फाइनल (हरारे)

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 30 जुलाई से 3 अगस्त (बुलावायो)

दूसरा टेस्ट: 7 अगस्त से 11 अगस्त (बुलावायो)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications