ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हरारे में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) ने बढ़िया शुरुआत की है। पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में 268/4 का स्कोर बना लिया था। पाकिस्तान की तरफ से अज़हर अली और आबिद अली ने शतकीय पारी खेली।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ताबिश खान ने 36 साल की उम्र में डेब्यू किया। ताबिश खान पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जोंग्वे ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमरान बट्ट सिर्फ 2 रन बनाकर 12 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद अज़हर अली ने आबिद अली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 236 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर 29 ओवर में 72/1 और चाय के समय यह स्कोर 56 ओवर में 166/1 था।
चाय के बाद अज़हर अली ने 18वां और आबिद अली ने तीसरा टेस्ट शतक लगाया और टीम को 200 के पार पहुंचाया। हालाँकि दिन का खेल समाप्त होने से पहले ज़िम्बाब्वे ने वापसी की और ब्लेसिंग मुज़राबानी ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़े झटके दिए। अज़हर अली ने 126 रनों की शानदार पारी खेली और 248 के स्कोर पर आउट हुए। बाबर आज़म लगातार दूसरे टेस्ट में फ्लॉप हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर 252 के स्कोर पर आउट हुए। 264 के स्कोर पर फवाद आलम भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टंप्स के समय आबिद अली 118 और साजिद खान 1 रन बनाकर नाबाद थे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी के अलावा रिचर्ड एनगारवा ने शुरुआत में एक विकेट लिया था।
यह भी पढ़ें - 36 साल की उम्र डेब्यू करके पाकिस्तानी क्रिकेटर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि