Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, inter religion marriage is not the first in Bollywood: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो हमेशा ही लाइमलाइट में रहने वाली अभिनेत्री है लेकिन इन दिनों वह काफी चर्चा में है. वजह है उनकी शादी जी हां लंबे समय से एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट करने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह जोड़ी 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएगी।
सोनाक्षी और जहीर ने हुमा कुरेशी के साथ कॉमेडी-ड्रामा "डबल एक्सएल" में साथ काम किया था। इस जोड़े की शादी इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि सोनाक्षी और जहीर दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं। आपको बता दें कि सोनाक्षी कोई पहली अभिनेत्री नहीं, जो दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं। उनसे पहले भी कई अभिनेत्रियां अलग धर्म में शादी कर चुकी हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान
करीना कपूर और सैफ अली खान ने धर्म जाति से बढ़कर अपने रिश्ते को शादी का पवित्र नाम दिया था. दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। आपको बता दें कि सैफ जहां मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं, वहीं करीना पंजाबी परिवार से हैं। दोनों अपनी शादी से बेहद खुश भी है।
जरीना वहाब
जरीना वहाब ने अभिनेता आदित्य पंचोली से 1986 में शादी की थी। अकेले जरीना वहाब ने ही नहीं कई अभिनेत्री ने धर्म को छोड़कर अपने प्यार को नाम दिया है. आपको बता दें कि इस स्टार कपल के 2 बच्चे भी हैं, जिनका नाम सना और सूरज है।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने राजनेता फहाद अहमद से शादी की है. स्वरा अपने बयानों से काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले साल फरवरी में अभिनेत्री ने अपनी शादी की खबर दी थी ।
ऋचा चड्ढा
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने करीब 5 साल डेट करने के बाद अपने रिश्ते को नाम दिया था. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने 2022 में अभिनेता अली फजल से शादी की थी। हालांकि, अंतरधार्मिक शादी के कारण ऋचा को ट्रोलिंग का भी जमकर सामना करना पड़ा था।
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर ने भी धर्म जाति से हटकर शादी की थी. जहां शाहरूख एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है। वहीं गौरी छिब्बर, एक पंजाबी हिंदू है. शाहरुख खान ने 1991 में एक पारंपरिक समारोह में गौरी छिब्बर से शादी की थी।