“Accident Or Conspiracy: Godhra” Trailer Release: गोधरा कांड, जो 2002 में गुजरात में हुआ था, जिसमें “साबरमती ट्रेन” को आग लगा दी गई थी और कई मासूम लोग मारे गए थे, पर आधारित फिल्म "Accident Or Conspiracy: Godhra" आपको उस समय की स्थिति और छिपी सच्चाइयों से रूबरू कराती है। रणवीर शोरी स्टारर यह फिल्म गोधरा कांड के बाद बिगड़े हालातों और इसकी ज़मीनी हकीकत को सामने लाती है। फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को सिनेमा घरों तक लाने की कोशिश करता दिख रहा है।
फिल्म "Accident Or Conspiracy: Godhra" के ट्रेलर में क्या है?
2002 के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर काफी आतंकित करने वाला है। इसमें “रणवीर शोरे” मुख्य भूमिका में हैं, जो एक वकील का किरदार निभा रहे हैं और वही फिल्म में “मनोज जोशी” भी एक वकील का किरदार निभा रहें हैं। उनके साथ कई सपोर्टिंग एक्टर्स भी अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रेलर में रणवीर शोरे वकील के रूप में कहते दिख रहे हैं, “जब वो अटैक हुआ तो RPF कहाँ थी?” और “गलती से जब उस ट्रेन में आग लग गई तो फिर फायर ब्रिगेड कहाँ थी?” रणवीर के ये डायलॉग्स फैंस को फिल्म के प्रति आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा, रणवीर शोरे के बिग बॉस OTT 3 में होने के कारण यह फिल्म के प्रमोशन के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
कब होगी रणवीर शोरे स्टारर फिल्म "Accident Or Conspiracy: Godhra" रिलीज?
अगर आपने अभी तक "Accident Or Conspiracy: Godhra" का ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे ज़रूर देखें। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अब देखने वाली बात होगी कि रणवीर शोरे के बिग बॉस में होने से इस फिल्म को कितना बिज़नस मिलता है।