मिर्ज़ापुर के सीजन 3 में नहीं नज़र आएंगे मुन्ना भैया, ये है बड़ी वजह! 

Munna Bhaiya will not be seen in Mirzapur 3
मिर्ज़ापुर सीरीज के एक द्रश्य में मुन्ना भैया

Munna Bhaiya will not be seen in Mirzapur Season 3: मिर्ज़ापुर सीरीज की जब भी बात होगी, नाम “मुन्ना भैया” का ज़रूर आएगा। इतनी तगड़ी फैन फोल्लोविंग होने के बाद भी आखिरकार क्यों गायब है मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा)? अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल उठ रहा है और आप भी एक्टर दिव्येंदु शर्मा को दोबारा मुन्ना भैया प्ले करते देखने की उम्मीद रखते हैं तो हम आपको बता दें अब शायद ये मुमकिन नहीं होगा और इसकी वजह कोई छोटी नहीं है।

मिर्ज़ापुर 3 का हिस्सा न बनने पर क्या कहा मुन्ना भैया उर्फ़ दिव्येंदु शर्मा ने?

हाल में ही “ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे” नाम के एक प्लेटफार्म से बात करते हुए दिव्येंदु ने कहा,

"ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पर मैं घोषणा करता हूँ कि मैं 'मिर्जापुर सीजन 3' का हिस्सा नहीं हूं।"

यह खबर 'मिर्जापुर' के प्रशंसकों के लिए एक झटका हो सकती है, क्योंकि दिव्येंदु के मुन्ना भैया के किरदार को दर्शकों और आलोचकों दोनों द्वारा खूब सराहा गया था।

दिव्येंदु शर्मा ने मिर्ज़ापुर 3 ना करने की दी ये बड़ी वजह..

दिव्येंदु शर्मा ने कहा..

"जब मैं कैरेक्टर में था, तो यह मेरे व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित कर रहा था। हमें किसी कैरेक्टर में बहुत गहराई तक जाकर अति-रोमांटिक नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह आसान नहीं है। कभी-कभी, यह मेरे लिए वास्तव में अंधकारमय हो जाता था। मुझे घुटन महसूस होती थी यह इतना पेचीदा है कि आपको पता ही नहीं चलता कि आप उस जगह पर हैं, जब आप इससे बाहर आते हैं तो आपको पता चलता है कि वहां कितना अंधेरा था।"

दिव्येंदु शर्मा की ये बात आपको बता सकती है की “मुन्ना त्रिपाठी” का किरदार निभाना उनके जीवन पर भारी पड़ कितना रहा था।

मिर्ज़ापुर 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़..

मिर्ज़ापुर का ट्रेलर आ चुका है। इस ट्रेलर को महज़ एक घंटे में 8 लाख व्यूज मिल चुकें थे और साथ ही मिल रहा था फैंस से भर-भर के प्यार। मिर्ज़ापुर 3 में आपको अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications