कहानी तो है पर “टाइटल” नहीं, दुविधा में फसें हैं “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” के फरहान अख्तर! 

There is a story but no title, Farhan Akhtar on  Zindagi Na Milegi Dobara
फिल्म "जिंदगी न मिलेगी दोबारा" का पोस्टर

There is a story but no title, Farhan Akhtar on " Zindagi Na Milegi Dobara": “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” के फैंस के लिए ये मूवी किसी मूवी से बढ़कर एक “इमोशन” है। दिल पर हाथ रखकर एक लम्बे अरसे से फैंस इस मूवी की दूसरी किश्त का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में जब फरहान अख्तर अपने हाल में ही दिए गए इंटरव्यू में कहते हैं की “ कहानी तो है पर “टाइटल” नहीं” तब फैंस का दिल भी ज़ोरों से धड़क उठता है।

क्या है पूरा किस्सा?

एक डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर जब फरहान अपनी फिल्म “लक्ष्य” के २० साल पूरे होने पर इसकी सेलिब्रेशन के लिए इंटरव्यू देने पहुँचते हैं, तब वहां 2011 में रिलीज़ हुई “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” की बात होती है।

जिसपर फरहान से लोग इसकी दूसरी किश्त की पॉजिटिव होप में नज़र आते हैं, ऐसे में फरहान कहते हैं,

“हम पहले ही टाइटल में “दोबारा” शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं, तो हमें भाग दो को क्या कहना चाहिए?”

फरहान ने आगे कहा..

“कहानी तो है लेकिन “टाइटल” नहीं”

इस पर फरहान ने चुटकी ली, कि यह फिल्म निर्माण के इतिहास में पहली बार हुआ है।

फरहान अख्तर ने कहा कि वे सभी चाहते हैं कि इसका सीक्वल बने क्योंकि यह एक पसंदीदा फिल्म है और उम्मीद है कि जोया सीक्वल के लिए कुछ लेकर आएंगी क्योंकि यह उनके दिमाग की उपज है।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी (एक्सेल एंटरटेनमेंट)

1999 से अबतक एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डॉन, डॉन 2, जिंदगी न मिलेगी दोबारा और फुकरे जैसी सफल फ्रेंचाइजी बनाई हैं। दर्शकों की ओर से लगातार ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” के सीक्वल की मांग की जा रही है। ऐसे में हो सकता है की आने वाले समय में फैंस को फरहान अख्तर और जोया “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” दूसरी किश्त का तौफा दे दें।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
App download animated image Get the free App now