फिल्म "कल्कि 2898 AD" ने 200 करोड़ की प्री-बुकिंग कमाई का आंकड़ा किया क्रॉस

Film Kalki 2898 AD crosses pre-booking earning of Rs 200 crore
फिल्म कल्कि 2898 AD का पोस्टर, इमेज क्रेडिट (एक्टर प्रभास instagram)

Film Kalki 2898 AD crosses pre-booking earning of Rs 200 crore: जब भी कोई फिल्म बड़े परदे पर आती है, जिसका कांसेप्ट हमारी सोच से भी बड़ा होता है, तो वह "कल्कि 2898 AD" जैसी होती है। यह फिल्म 27 जून को रिलीज़ होने वाली है और पहले ही अच्छा बिज़नेस कर चुकी है। "कल्कि 2898 AD" में बड़े-बड़े सितारे काम कर रहे हैं, जिसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। यही वजह है कि इस फिल्म की प्री-बुकिंग में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का बिज़नेस हो चुका है। अगर आप इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

"कल्कि 2898 AD" की टिकट्स हुईं महंगी

फिल्म "कल्कि 2898 AD" के निर्माताओं ने इसके टिकट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। अब इस फिल्म को देखने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। फिल्म की प्री-बुकिंग इतनी जबरदस्त है कि टिकट्स मिलने में भी फैंस को परेशानी हो सकती है। इस फिल्म की टिकट्स की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

27 जून से 4 जुलाई तक: पहले आठ दिनों के लिए दिन में पांच बार सभी सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, जिसकी प्रति टिकट कीमत 200 रुपये (जीएसटी सहित) होगी।

मल्टीप्लेक्स: टिकट की कीमत 413 रुपये होगी, जिसमें 3डी शुल्क शामिल नहीं है।

सिंगल स्क्रीन: टिकट की कीमत 265 रुपये होगी, जिसमें 3डी शुल्क शामिल नहीं है।

खास छठे शो: मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत 495 रुपये और सिंगल स्क्रीन में 377 रुपये होगी, जिसमें 3डी शुल्क शामिल नहीं है।

हर शहर में कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं, और मेट्रो शहरों में यह दाम और भी ऊँचे हो सकते हैं।

तेलंगाना राज्य ने दी सुबह 5:30 बजे से फिल्म दिखाने की अनुमति

यह एक कोर साउथ इंडियन मूवी है, जिसे वर्ल्डवाइड अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जा रहा है। प्रभास और कमल हासन जैसे बड़े कलाकारों को देखने के लिए तेलंगाना राज्य ने फिल्म "कल्कि 2898 AD" के ज्यादा शो उपलब्ध कराए हैं, ताकि हर कोई इसे देख सके। फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से चल रहा है और यह 27 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हो जाएगी।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
App download animated image Get the free App now