Like 'Ishq Vishk Rebound', these 5 films too fell flat: जब भी किसी फिल्म की रिलीज़ नज़दीक होती है तब फिल्म के निर्माताओं सहित हर किसी की उम्मीद इस फिल्म के बिज़नस पर लगी होती है। हर कोई जब किसी कहानी को परदे पर उतरने के लिए एक टीम की तरह साथ आता है तब उस कहानी के साथ-साथ इस कहानी के परदे पर सफल होने की कड़ी उम्मीद भी पैदा कर लेता है। पर क्या होता है जब उम्मीद टूटी है? क्या होता है जब जेब से लगाया पैसा वसूल तक नहीं हो पाता?
ऐसा ही हुआ है फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' के साथ ये फिल्म शहीद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क की रीमेक है जो इस समय आपके करीबी सिनेमा घर में लगी हुई है। पर बात ये है की अभी तक ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं निकाल पाई है।
'इश्क विश्क रिबाउंड' की तरह ही ये फ़िल्में भी बड़े परदे पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी..!
1. अजय देवगन की फिल्म 'शैतान', ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिन में फीकी पड़ गयी थी। फिल्म ने थिएटर्स में एंट्री के साथ शानदार शुरुआत की थी। कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' ने अच्छा काम भी किया लेकिन फिर रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' ने इसका सारा बिसनेस खा लिया जिस कारण ये फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी।
2. दिव्या खोसला कुमार की फिल्म “सावी ए ब्लडी हाउसवाइफ” सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी इस उम्मीद के साथ की ये फिल्म बॉलीवुड के गलियारों में शोर मचा देगी। पर इसने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसके बाद ये भी औंधे मुंह गिर पड़ी. वैसे आपको बता दें इस फिल्म को लेकर लोगों में खास एक्साइटमेंट नहीं थी।
3. फिल्म “बड़े मियां और छोटे मियां” ये फिल्म हाल में ही सिनेमा घरों में आई थी इस फिल्म ने भी पहले दिन तो ठीक-ठाक कमाई कर ली। मगर दूसरे दिन मुंह के बल गिर पड़ी थी। इस फिल्म के कलेक्शन में कई प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। जिससे निर्माताओं की उम्मीद भी टूट गई।
4. श्रीकांत भोला की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म श्रीकांत को एक बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा था, जिसमें भावनाओं से लेकर एक अच्छी कहानी भी दिखाई गई थी। बावजूद इसके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रिस्पॉन्स मिला, पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ का आंकड़ा भी नही छू पाया।
5. शिल्पा की फिल्म जो एक लम्बे समय बाद सिनेमाघरों में आई थी 'सुखी' काफी धूम धड़ाके के साथ इस फिल्म को रिलीज किया गया था। फिल्म के प्रीमियर पर सितारों की भीड़ इक्कठा थी। शिल्पा की इस फिल्म 'सुखी' ने महज 30 लाख रुपये की कमाई की अब आप इस बात से समझ सकते हैं की कैसे करोड़ों रुपयों में बनने वाली फ़िल्में निर्माताओं की जेब खाली कर जाती हैं।