KBC 16 New Promo: 'केबीसी 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी, अमिताभ बच्चन ने बोला - 'जवाब तो देना ही...'

Sushma
KBC 16 New Promo
24 साल पहले शुरू हुए शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16 सीज़न जल्द ही टीवी पर आने वाला है

KBC 16 New Promo: देवियों और सज्जनों दिल थाम कर बैठ जाइए क्योंकि एक बार फिर से आपकी टीवी स्क्रीन पर ये आवाज गूंजने वाली है। जी हां, मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने सीजन 16 के साथ एक बार फिर लौट रहा है। शो का प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है और सब इस शो का इंतजार कर रहे हैं।

शो का पहला प्रोमो

24 साल पहले शुरू हुए शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16 सीज़न जल्द ही टीवी पर आने वाला है। मेकर्स ने शो का टीजर हाल ही मे लॉन्च किया है जोकि बहुत सीख देने वाला है। इस टीजर में एक पति और पत्नी की संघर्ष भरी कहानी दिखाई गई है और पति अपनी पत्नी का साथ देता है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन को ये कहते सुना जा सकता है कि जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछती है और उसका जवाब तो देना ही पड़ेगा।

शो का दूसरा प्रोमो

शो का दूसरा टीजर भी रिलीज किया गया है जिसमें एक जवान लड़की को उसकी मां से डांट पड़ती है कि उस जैसी पहाड़ पर चढने वाली लड़की से शादी कौन करेगा, जिसके जवाब में लड़की कहती है कि वो लड़का उससे शादी करेगा जिसकी सोच पहाड़ से भी ऊंची होगी। उसके बाद अमिताभ बच्चन यही डायलॉग बोलते दिखते हैं कि जिंदगी हर मोड़ पर सवाल करेगी, जवाब तो देना पड़ेगा।

शो के नियम

आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में कंटेस्टेंट्स को नियमों के आधार पर खेलना पड़ता है। 5 लाइफ लाइन का ईस्तेमाल करते हुए,सभी प्रश्नों का जवाब देना होता है और हर पड़ाव पर प्रश्नों का लेवल कठोर होता जाता है। अगर कोई खिलाड़ी सभी प्रश्नों का जवाब दे दें तो उसे 7 करोड़ का पुरस्कार मिलता है तभी इस शो का नाम कौन बनेगा करोड़पति है। हालांकि खिलाड़ी किसी भी वक्त शो को क्विट कर सकता है और अपना बनता हुआ पुरस्कार पा सकता है। फिलहाल शो की डेट नहीं बताई गई लेकिन प्रोमो देखते ही लोगों का चेहरा खिल उठा है और उन्हें शो के आने का बेसब्री से इंतजार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now