राष्ट्रगान के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की शर्मनाक हरकत, ट्रोलर्स ने कहा, "देश में रहने के ..."!

Nawazuddin Siddiqui did a shameful act during the national anthem, trollers said
Image Credit: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (instagram)

क्या होगा जब एक मंच पर कई लोग मौजूद हों और तभी राष्ट्रगान बजे? सब राष्ट्रगान गाएँ, लेकिन एक व्यक्ति हाथ बाँधे लोगों के बीच चुप खड़ा रहे। बस, यही हुआ, जिससे लोगों ने टिप्पणियाँ कीं, कुछ अच्छी और कुछ बुरी।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में एक बड़े इवेंट में पहुंचे, जहाँ वह मंच पर खड़े थे। राष्ट्रगान बज रहा था, लेकिन समस्या तब उत्पन्न हुई जब नवाज़ ने कुछ ऐसा किया, जिसे कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं कर सकता।

नवाज़ ने ऐसा क्या किया जिससे लोग भड़क गए?

असल में, इवेंट के दौरान नवाज़ राष्ट्रगान के समय लोगों के साथ मंच पर खड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने हाथ बाँध लिए और एक शब्द भी नहीं गाया। वह बस चुपचाप खड़े रहे। इस घटना की वीडियो इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने बना ली। फिर वही हुआ जो इस डिजिटल मीडिया के युग में होता है। नवाज़ को वहाँ मौजूद लोगों सहित पूरे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी इस हरकत को "न काबिल-ए-बर्दाश्त" बताया जा रहा है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की इस हरकत पर ट्रोलर्स क्या कह रहे हैं?

नवाज़ की इस हरकत को कोई भी माफ़ी के लायक नहीं मान रहा है। जैसे ही उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और उनकी इस शर्मनाक हरकत पर उन्हें जमकर फटकार लगाई है।

एक ट्रोलर ने लिखा, " ये तो वंदे मातरम भी नहीं है, राष्ट्रगान है, क्या इसमें भी कोई समस्या है?”

एक दूसरे ट्रोलर ने लिखा, “भाई साहब लोग कह रहे है सब राष्ट्र गान गुनगुना रहे है आप क्यों चुपचापखड़े हो जवाब दीजिये.”

एक अन्य ने कहा, “ ये यहां खड़े है ये बड़ी बात है ।

वरना ये किसी भी राष्ट्रीय गीत में ये कभी खड़े भी न हो ।“

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
App download animated image Get the free App now