Top 3 OTT Releases That Will Make You Binge-Watch: जब से भारत में OTT का दौर शुरू हुआ है, लोगों का फिल्मों और शोज के प्रति रुझान और भी बढ़ गया है। अब सिनेमा आपसे दूर नहीं बल्कि आपकी जेब में है, वो भी एक नहीं, लाखों में। ऐसे में अगर कुछ ऐसी रिलीज़ की बात करें जो आपको सोचने पर मजबूर कर दें, तो ये वीकेंड आपका गजब बीतेगा। आज हम आपको बताएंगे टॉप की कुछ कमाल OTT रिलीज़ के बारे में जो आपको बना रुके देखने पर मजबूर कर देंगी।
ये हैं टॉप 3 लेटेस्ट OTT रिलीज़:
1. 'द फैमिली स्टार'
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की ये लेटेस्ट तेलुगु रिलीज़, 'द फैमिली स्टार', एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक एंटरटेनर है। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक हैं परशुराम। यह फिल्म एक मिडिल क्लास फैमिली में पारिवारिक रिश्तों के उतार-चढ़ाव को दिखाती है। कहानी गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) नाम के किरदार पर बनी है, जिसके लिए अपने परिवार की खुशियां सबसे ऊपर हैं। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिससे चीजें काफी बदल जाती हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 28 जून से जियोसिनेमा पर इसका प्रीमियर होगा।
2. 'रौतू का राज'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'रौतू का राज' में वह इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर दीपक नेगी की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी रौतू के बेली गांव की है, जहां ब्लाइंड स्कूल में वार्डन की रहस्यमयी मौत हो जाती है। यह खबर पूरे हिल स्टेशन में फैल जाती है। इस केस को सुलझाने में राजेश कुमार की भूमिका में नरेश डिमरी उनकी मदद करते हैं। जी स्टूडियो और फैट फिश रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित फिल्म 'रौतू का राज' का 28 जून को जी5 पर प्रीमियर होगा।
3. 'गुरुवायूर अम्बालानदायिल'
यह एक मलयालम फिल्म है जिसका नाम है 'गुरुवायूर अम्बालानदायिल', जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, "आनंद" के किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म सुप्रिया मेनन, मुकेश आर. मेहता और सी.वी. सारथी के प्रोडक्शन में बनाई गई है। फिल्म एक ऐसे युवक पर है जिसकी शादी होने वाली होती है, लेकिन बुरी किस्मत और परिस्थितियों के चलते, वह शादी का एक गलत फैसला कर लेता है जिसके बाद उसकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा में देखी जा सकती है।