Top 5 star kids whose career came to a “full stop”: बॉलीवुड की दुनिया में जब भी कोई स्टार किड अपनी पहली फिल्म करने जाता है, तो वह अकेला नहीं होता। उसके ऊपर परिवार की इज्ज़त और फैन प्रेशर का भार होता है, जिसका असर उनकी परफॉर्मेंस पर पॉजिटिव या नेगेटिव दोनों तरह से दिखाई देता है। इस कारण कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपना इतना बड़ा नाम बना लिया कि उनके परिवार को उनके नाम से पहचाना जाने लगा, जबकि कुछ कहीं खो गए। आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अब आप बड़े पर्दे की स्पॉटलाइट में नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
ये हैं वो 5 स्टार किड्स जो अब स्पॉटलाइट से बाहर हो चुके हैं:
1. ईशा देओल
ईशा देओल ने 2002 में फिल्म “कोई मेरे दिल से पूछे” से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे लेजेंड्री एक्टर धर्मेन्द्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनसे काफी उम्मीदें थीं। ईशा ने काफी मेहनत भी की और ना तुम जानो ना हम, चुरा लिया है तुमने, क्या दिल ने कहा, युवा, धूम, नो एंट्री, दस, मैं ऐसा ही हूं, काल, एलओसी करगिल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन किस्मत के चलते वे बॉलीवुड में अपना जादू नहीं बिखेर पाईं।
2. तनीषा मुखर्जी
वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी ने भी बॉलीवुड में अपनी बड़ी बहन काजोल की तरह पैर जमाने की कोशिश की, पर उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो उनकी माँ और बहन को मिली थी। तनीषा ने 2003 में "Sssshhh" से डेब्यू किया। इसके बाद आईं "पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ", "नील और निकी", "टैंगो चार्ली", और "वन टू थ्री" भी फ्लॉप साबित हुईं। तनीषा बाद में बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं, लेकिन यहाँ भी उनका सितारा नहीं चमका।
3. अध्ययन सुमन
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने 2008 में फिल्म "हाल-ए-दिल" से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इनमें भी बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का जुनून था। हालांकि, अध्ययन एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन अपने पिता शेखर सुमन की तरह वे इस इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने "राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज", "जश्न", "हार्टलेस", और "इश्क क्लिक" जैसी फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप साबित हुईं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म "हीरामंडी" में काम किया है।
4. फरदीन खान
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान भी बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुए। उनके पिता ने ही उन्हें 1998 में फिल्म "प्रेम अगन" से लॉन्च किया था। इस फिल्म के लिए फरदीन ने फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी जीता, लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। फरदीन ने "जंगल", "प्यार तूने क्या किया", "फिदा", "एक खिलाड़ी एक हसीना", और "जानशीं" जैसी फिल्मों में काम किया, जो फ्लॉप रहीं।
5. हरमन बावेजा
हरमन बावेजा जाने-माने डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं। हरमन ने फिल्म "लव स्टोरी 2050" में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था। उन्होंने फिल्म "व्हाट्स योर राशी" में प्रियंका के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर की थी, लेकिन फिर भी यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई।