बिग बॉस नहीं, इस टीवी रियलिटी शोज की दीवानगी अलग ही लेवल पर है, जानें कौन से नंबर पर है आपका फेवरेट शो

Sneha
Top TV Reality Shows With Highest IMDb Ratings
जानें भारत के कौन से ऐसे रियलिटी शोज हैं जिन्हें IMDb पर अच्छी ख़ासी रेटिंग मिलती है

Top TV Reality Shows With Highest IMDb Ratings: टीवी पर जब भी कोई रियलिटी शो आता है, उसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। यही कारण है कि हर साल रियलिटी शो अपने नए सीजन के साथ एंट्री मारते हैं। चाहे सिंगिंग हो या डांस हर किसी टैलेंट के लिए रियलिटी शो आते हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर किसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स रियलिटी शो का निर्माण करते हैं। आज हम बात करेंगे कि भारत के कौन से ऐसे रियलिटी शोज हैं जिन्हें IMDb पर अच्छी ख़ासी रेटिंग मिलती है।

1. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)

दर्शकों से सवाल जवाब करने वाला ये शो अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है। आज इस शो ने लगभग 15 सीजन पूरे कर लिए है। शो में विजेता कुल 7 करोड़ तक की धनराशि जीत सकता है। ये शो साल 2000 में पहली बार टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और तब से लेकर आज तक ये शो अपने नए-नए सीजन के साथ आता रहा है। रेटिंग की बात करें तो IMDb पर इस शो की कुल रेटिंग 8.2 है।

2. इंडियन आइडल (Indian Idol)

भारत में पनपते हुए सिंगर जोकि अपनी मजबूरियों के कारण आगे नहीं आ पाते, रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' उनके लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है। इस शो को भी लोग खूब प्यार करते हैं और बच्चों के हुनर को देखकर खुश होते हैं। शो में वोटिंग सिस्टम भी होता है, जिसके जरिए लोग अपने पसंदीदी कंटेस्टेंट को वोट देकर जिता सकते हैं। इस शो की कुल रेटिंग 7.7 है।

3. बिग बॉस (Bigg Boss)

रियलिटी शो 'बिग बॉस' की अपनी ही धूम है। इस शो को लोग काफी प्यार करते हैं और खूब पसंद भी करते हैं। शो में कंटेस्टेंट को घर के अंदर रहना होता है और नियमों का पालन करते हुए कई टास्क करने होते हैं। रोज कोई न कोई लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं लेकिन आखिर तक जो शो में टिक पाता है, वही विजेता बनता है। इस शो की IMDb रेटिंग की बात करें तो 4.0 के आसपास है।

4. रोडीज (MTV Roadies)

एम टीवी पर आने वाला शो भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो की रेटिंग 7.5 के आसपास है। इस शो में भी अलग-अलग टास्क पूरे करने होते हैं, और जो सही से कर पाता है, वही विजेता बनता है।

Quick Links

Edited by Sneha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications