इस साल 5 जून को फीफा 2018 का आधिकारिक ट्रेलर धूमधाम से रिलीज किया गया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर आधारित इस ट्रेलर में ला-लीगा खिताब जीतने और यूईफा के खिताबी मैच में टीम को जिताने में अहम रोल निभाने के बाद खुश नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर के साथ ईए स्पोर्ट्स ने फीफा 2018 के लिए कवर स्टार के रूप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम की पुष्टि की। इसके रिलीज के साथ विभिन्न संस्करणों के दामों का भी खुलासा किया गया है। इस बार गेम के 3 संस्करण होंगे। इसमें स्टैंडर्ड एडिशन, रोनाल्डो एडिशन और आयकन एडिशन के नाम शामिल हैं।
फीफा 18 गेम के इस वर्जन में हमें फीफा 17 के मुकाबले ग्राफिक्स, गेमप्ले, और गेम मोड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। लोगों की उम्मीदों के इतर इसमें ग्राफिक्स के साथ साथ गेम मोड में बेहतरीन और अच्छे बदलाव मिलेंगे। आइए देखते हैं ऐसे ही बदलावों को, जो हमें सितम्बर के आखिर में आने वाले फीफा 2018 गेम में देखने को मिलेंगे।
फीफा आयकॉन
पिछली बार के गेम के मुकाबले इस बार के फीफा गेम में हमें सबसे बड़ा बदलाव आयकन में देखने को मिलेगा। इसमें 'लीजेंड्स' को बदलकर 'आयकॉन' में बदला गया है। खुलासे में यह बात सामने आई है कि, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डो इस बार 'आयकन एडिशन' के कवर पेज की शोभा बढायेंगे। बाकी नामों का खुलासा बाद में किया जाऐगा। इस संस्करण के लीजेंड्स से बदलकर आयकन होने से उम्मीद है कि आगे इसमें कई और संस्करण जुडेंगे।
सफर
फीफा 18 गेम की यात्रा की शुरूआत वहीं से शुरू होगी, जहां पर पिछले गेम की यात्रा खत्म हुई थी। यानी दर्शकों को इससे इस गेम को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। ईए के सीईओ एन्ड्रयू विल्सन के मुताबिक, नये पात्रों और कहानी को फीफा 18 में बढिया तरीके से शामिल कर दिया है। इससे दर्शकों को गेम का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इससे उन्हें लगेगा कि वे खुद ही इस खेल का हिस्सा हैं। पिछली बार की तरह एलेक्स हंटर एक बार फिर से फीफा के नायक बने हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन आवाज और संवाद शैली से इस गेम में जान फूंक दी है।
रिपोर्टो की मानी जाये तो इस बार की कहानी नये पात्रों के जुड़ने से अधिक गतिशील होगी। इसमें नायक के खेल की बुलंदियों को छूने और स्टारडम पाने की अनोखी कहानी है।
बेहतरीन मौसम
फीफा 18 गेम में पहली बार ऐसे मौसम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि शानदार है। ईए के कई खेलों में ऐसे ही मौसमों का इस्तेमाल होता रहा है। पर इस प्रकार का मौसम अपने आप में बहुत बड़ा बदलाव है। बीच मैच में मौसम के बदलने से निश्चित ही खिलाड़ियों के खेल पर प्रभाव पड़ सकता है। खिलाड़ियों के टैक्लिंग, ड्रिबलिंग, स्पीड और पासिंग पर प्रभाव पड़ेगा। खिलाड़ी बारिश की स्थिति में परेशान हो सकते हैं तथा कई मौकों पर गिर भी सकते हैं। इस तरह के बदलाव होने से यह गेम दर्शकों को एक वास्तविक दुनिया की सैर करायेगा।
कवर स्टार
पिछली बार फीफा 2017 के कवर स्टार का चयन दर्शकों के वोट के आधार पर किया गया था। इस बार ईए स्पोर्ट्स ने इसमें बदलाव करते हुए खुद इसका चयन किया है। उन्होंने बुंदेस—लीगा के स्टार मार्को रिउस को बदलकर रियल मैड्रिड के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस बार कवर स्टार बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि रोनाल्डो को फीफा का कवर स्टार चुना गया है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मैसी फीफा के 2012 से 2016 तक कवर स्टार रहे हैं। फीफा के कवर स्टार बनने से रोनाल्डो ने मैसी को काफी पीछे छोड़ दिया है। यह सब पुर्तगाल के कप्तान के कैरियर में चार चांद लगा देता है जिनके लिए पिछला साल एक सपने जैसा रहा है।
प्राइस
सबसे अहम इस बार के फीफा गेम की कीमतों में हमें बदलाव देखने को मिला है। अगर बात स्टैंडर्ड एडिशन की करें तो इसे खरीदने के लिए फीफा 17 के मुकाबले 10 पौंड अधिक देने पडेंगे। अगर भारत में इसकी बात की जाये, तो इसके लिए खेलप्रेमियों को 832 रूपये अधिक देने होंगे। फीफा 18 के पीसी संस्करण की कीमत 3499 रूपये तय की गई है। अगर बात रोनाल्डो संस्करण की करें तो इसकी भारत में कीमत 4799 तथा आयकन एडिशन की कीमत 5499 रूपये निर्धारित हुई है।
खेलप्रेमी पीएस4 प्लेटफॉर्म पर फीफा 18 को 3375 रूपये में खरीद सकते हैं। रोनाल्डो एडिशन की की कीमत 4499 जबकि आयकन एडिशन की कीमत 5499 रूपये है।
एक्सबॉक्स वन प्लेटफॉर्म पर रोनाल्डो एडिशन का मूल्य 4800 रूपये निर्धारित है। इस प्लेटफॉर्म पर बाकी संस्करणों के दाम बाद में जारी किये जाएंगे। यह बात तो निश्चित है कि यह फीफा 18 गेम दर्शकों की जेब जरूर ढीली करेगा। लेकिन लोकप्रिय कंसोल गेमिंग फ्रेंचाइजी की इस यात्रा में नई सुविधाओं को देखते हुए यह दर्शकों के लिए अवश्य ही पैसा वसूल साबित होगी।
लेखक: अरमानूर रहमान
अनुवादक: मोहन कुमार