सफर
फीफा 18 गेम की यात्रा की शुरूआत वहीं से शुरू होगी, जहां पर पिछले गेम की यात्रा खत्म हुई थी। यानी दर्शकों को इससे इस गेम को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। ईए के सीईओ एन्ड्रयू विल्सन के मुताबिक, नये पात्रों और कहानी को फीफा 18 में बढिया तरीके से शामिल कर दिया है। इससे दर्शकों को गेम का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इससे उन्हें लगेगा कि वे खुद ही इस खेल का हिस्सा हैं। पिछली बार की तरह एलेक्स हंटर एक बार फिर से फीफा के नायक बने हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन आवाज और संवाद शैली से इस गेम में जान फूंक दी है।
रिपोर्टो की मानी जाये तो इस बार की कहानी नये पात्रों के जुड़ने से अधिक गतिशील होगी। इसमें नायक के खेल की बुलंदियों को छूने और स्टारडम पाने की अनोखी कहानी है।
Edited by Staff Editor