दुनियाभर के तमाम खेलों में से एक स्पोर्ट ऐसा भी है जो हमारे बचपन से ही दिलों दिमाग पर सवार रहा। ये स्पोर्ट है ‘वर्ल्ड वाइड एंटरटेंमेंट’ यानी WWE। सभी ने बचपन में अपने फेवरेट रेस्लर को टीवी पर देखकर उसके खास मूव्स खुद करने की शरारत तो की ही होगी। हालांकि उम्र बढ़ने के साथ काफी लोगों का WWE के प्रति जुनून भी कम हुआ होगा। लेकिन आज के दौर में तकनीक एक ऐसा माध्यम है जो किसी भी चीज के रोमांच को अपने पुराने अंदाज में वापस ला सकता है। आज डिजिटल बाजार में WWE के कई ऐसे वीडियो गेम्स उपलब्ध हैं जो अपकी पुरानी यादें ताजा कर देंगे। तो चलिए जानते हैं WWE के पांच सबसे अच्छे गेम्स के बारे में जिन्हें एंड्रॉयड फोन में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। #1 WWE Immortals WWE के पांच सबसे शानदार वर्चुअल गेम्स की बात करें तो इसमें निश्चित रूप से सबसे ऊपर आता है ‘WWE Immortals’। ये गेम एंड्रॉयड सिस्टम के लिए मौजूद बाकी डब्लूडब्लूई गेम्स से कई मायनों में बेहतर है। वॉर्नर ब्रदर्स द्वारा बनाए गए इस गेम में फोन या टैबलेट पर खेलने के हिसाब से शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। ये एक सुपरनैचुरल दुनिया पर आधारित है। इसमें आपका फेवरेट खिलाड़ी बेहद घातक शक्तियों का प्रयोग करता है। कंपनी ने इसमें खास ‘Mortal Kombat’ तत्वों को डाला है जो इस गेम को अपने आप में अनोखा बनाते हैं। अगर आप एंड्रॉयड बेस पर गेम्से खेलने के शौकीन हैं या फिर डब्लूडब्लूई के दीवाने हैं तो इसे जरूर डाउनलोड करें। #2 WWE Supercards आपको याद ही होगा, कि बचपन में डब्लूडब्लूई के ट्रेडिंग कार्ड खरीद कर खेलना सबसे अच्छा टाइमपास होता था। डब्लूडब्लूई के कार्ड्स का मजा अपने आप में खास रहा है। अब इस मजे का तकनीक के जरिए आप लुत्फ उठा सकते हैं। बस आपको डाउनलोड करना होगा ‘WWE Supercards’ गेम। जी हां ये सुपरकार्ड गेम वही बचपन के ट्रेडिंग कार्ड की तरह ही है लेकिन ज्यादा रोमांचक है। इसमें आपको 700 से ज्यादा कार्ड खेलने को मिलते हैं। इस गेम को दुनिया के किसी भी कोने में बैठे की लोग एकसाथ खेल सकते हैं। जैसे-जैसे आप जीतते जाएंगे, और कार्ड्स आपके लिए खुलते जाएंगे। इसमें आप ‘किंग ऑफ द रिंग’ टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं। इस टूर्नामेंट को 16 प्लेयर्स, अपने-अपने फेवरेट फाइटर चुनकर, एकसाथ कई घंटों तक खेलते हैं। तो, ये कहा जा सकता है कि डब्लूडब्लूई सुपरकार्ड्स पांच सबसे अच्छे WWE एंड्रॉयड गेम्स में जरूर आना चाहिए। तो फिर देर किस बात की, कर लीजिए इसे डाउनलोड। #3 WWE presents: Rockpocalypse जब डब्लूडब्लूई के सबसे अच्छे गेम्स की बात हो रही है तो ‘Rockpocalypse’ का जिक्र तो जरूर होना चाहिए। हालांकि ये गेम अब एंड्रॉयड वर्जन में उपलब्ध नहीं है, लेकिन ये काफी रोचक रहा। ये गेम डब्लूडब्लूई के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले फाइटर ‘The Rock’ पर बना हुआ है। दरअसल, इस गेम में रॉक अपने एक स्टूडियो 5.1 को दुशमनों के कब्जा करने से बचाता है। इस प्रक्रिया में रॉक अपने दुशमनों की जमकर पिटाई करता है और उन्हें मिटा देता है। ये पूरी तरह से दमदार फाइट वाला गेम है और इसके ग्राफिक्स भी अच्छे हैं। ये अब एंड्रॉयड पर नहीं है लेकिन जब था तब काफी प्रचलित हुआ। #4 Wrestling Revolution 3D बेस्ट पांच डब्लूडब्लूई गेम्स की इस लिस्ट में ‘Wrestling Revolution 3D’ को शामिल न किया जाए ऐसा नहीं हो सकता। शानदार ग्राफिक्स और खिलाड़ियों के लचीले मूवमेंट्स के चलते ये WWE गेम अपने आप में काफी रोचक है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेस्लिंग का मजा लेना चाहते हैं तो ये गेम आपको बोर नहीं करेगा। इस गेम में आप डब्लूडब्लूई रेस्लर की तरह शानदार मूव्स तो कर ही सकते हैं, साथ ही आप फाइट्स भी खुद फिक्स कर सकते हैं। आप इसमें एक बैकस्टेज ‘Bookie’ की रूप में, कौनसे दो प्लेयर्स के बीच फाइट होगी, ये खुद सेट कर सकते हैं। इससे गेम और भी रोचक बन जाता है। इन सभी फीचर्स के चलते हम ये कह सकते हैं कि अगर Wrestling Revolution 3D आपके पास है तो आप कभी बोर नहीं होंगे। तो तुरंत अपने एंड्रॉयड फोन पर इसे फ्री में डाउनलोड करिए। #5 Real Wrestling 3D Real Wrestling 3D मुख्स रूप से डब्लूडब्लूई रेस्लिंग गेम नहीं है, लेकिन फिर भी ये अपने आप में काफी रोचक रेस्लिंग एक्सपीरियंस देता है। इसके दमदार ग्राफिक्स और बेहतरीन प्लेयर मूव्स इसे आकर्षक बनाते हैं। इस गेम में आपको मिलती है अलग-अलग तरह की रोचक फाइटिंग तकनीक। इनकी मदद से आप एक प्लेयर के रूप में takedown,lock,grappling जैसे खास मूव्स आसानी से कर सकते हैं। ये गेम एंड्रॉयड के लिए फ्री में उपलब्ध है, तो तुरंत अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।