ये हैं फीफा 17 के टॉप 10 डिफेंडर्स

david-alaba-1474794188-800

वीडियो गेम्स खेलने का शौक रखने वाले इन दिनों फीफा 17 गेम का लुत्फ उठा रहे हैं। 27 सितंबर को नॉर्थ अमेरिका और 29 सितंबर को भारत में लॉन्च हुए इस गेम की चर्चा वीडियो गेम जगत में काफी गर्म है। ये गेम अब तक का सबसे अलग गेम है , इसके अतिआधुनिक और क्रान्तिकारी फीचर्स, फ्रॉस्टबाइट इंजन के इस्तमाल से और बेहतर परिणामों और गेम प्ले के लिए तैयार हैं । EA ने भी AI के बेहतर रिस्पॉन्सिस की सराहना की है । इस संस्करण की न्यू सेट पीस डिजाइन और स्टोरी फॉर्मेट इसे फीफा के इतिहास का सबसे विश्वसनीय और अच्छा बनाता है । कहावत है, 'डिफेंस आपको लीग जीताता है' और एक अच्छा डिफेंडर निश्चित रूप से फीफा 17 में भी आपको कई मैच जीतने में मदद करेगा । आप फीफा में डिफेंस की गुणवत्ता को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, फुटबॉल के बारे मे कहते भी हैं कि जितने कम गोल आप बचाएंगे , उतने अधिक आप अपनी जीत के मौके बढ़ाएंगे । पिछले सालों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए, EA ने गेम के आधिकारिक लॉन्च से पहले हर खिलाड़ी की रेटिंग भी जारी की है । यहां हम फीफा 17 के 10 सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स के बारे में जानेंगे, खास तौर पर इन 10 डिफेंडर्स की 3-3 खास बातें जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती हैं । तो ये हैं फीफा 17 के 10 सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स :


#10 डेविड अलबा : ओवरऑल - 87

नंबर दस पर हैं ऑस्ट्रिया के डेविड अल्बा जो वर्तमान में Bundesliga के FC Bayern Munich के लिए खेलते हैं , 24 वर्षीय ये खिलाड़ी FIFA 17 में बेस्ट डिफेंडर्स की सूची में है । हालांकि इनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है। ओवर ऑल रेटिंग में 87 से अब 85 पर आ गए हैं। उनका अटैक तब और घातक हो जाता है जब उन्हें ओवरलैपिंग रोल में खेलने को कहा जाता है , तेजी से लेफ्ट बैक ,फास्ट पासिंग और इनकी सबसे अलग ड्रिबलिंग की क्षमता जैसी तीन खूबियां इनको FIFA 17 में डिफेंस के साथ मिडफील्ड में भी खेलने लायक भी बनाती है । इनमें गजब की चुस्ती और फुरती है जिसकी वजह से ये मैच के दौरान बिना थके मीलों दौड़ सकते हैं । इनकी कुछ खूबियां इस प्रकार हैं - ओवरऑल – 87 पेस – 86 शूटिंग – 73 पासिंग – 81 डिबलिंग – 83 डिफेंस – 83 फिजिकल – 73 24 वर्षीय डेविड अलबा में सुधार की बहुत गुंजाइश हैं । आप इन्हें मेनेजर मोड का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं और ये बेहतरीन डिफेंडर 2 सेशन के अंदर आपका हो जाएगा । हालांकि, इन्हें Bayern Munich से पाना आसान नहीं होगा । #9 लियोनार्डो बॉउंची : ओवरऑल – 87 bonu लियोनार्डो इस सूची में 9वें पायदान पर हैं । 29 साल के इस सेंट्रल डिफेंडर ने अपनी ओवरऑल रेटिंग में बढ़िया सुधार किया है जो अप 87 से 83 पर हैं । इस इटेलियन खिलाड़ी का पिछला सत्र 2016 में जुवेंटस के साथ बहुत शानदार बीता था । बॉउंची हाई डिफेंस रेट के साथ तत्काल वापस आकर लाइन को कवर करके गैप्स को भरेंगे । उनकी हवा में क्षमता बहुत बेहतरीन हैं जो कॉर्नर में उन्हें और घातक खिलाड़ी बना देता है , साथ ही वो एक असाधारण क्षमता वाले tackler और एक महान इंटरसेप्टर है । वो अपने शानदार रियेक्शन्स के चलते अटैक्स को आसानी से रोक सकते हैं , जरूरत पड़ने पर वो लोंग पासेस भी आसानी से कर सकते हैं । इस खिलाड़ी की कुछ खूबियां ये रहीं - ओवरऑल – 87 पेस – 70 शूटिंग – 53 पासिंग – 68 डिबलिंग – 69 डिफेंस – 87 फिजिकल – 81 लियोनार्डो किसी भी टीम के लिए एक बेहतरीन डिफेंडर साबित होगें । #8 मैट्स हुमन्स: Overall – 87 hummels1-1474794256-800 मैट्स ने हाल में Borussia Dortmund को छोड़कर FC Bayern Munich ज्वॉइन किया है , 27 साल के इस जर्मन डिफेंडर की ताकत और जबरदस्त मेहनत से पता चलता है कि वो एक मास्टर टैक्लर हैं। मैट्स लॉन्ग पासेज कर सकते हैं और मैदान के दूसरे कोने से भी आक्रमण को आसानी से रोक सकते हैं , वो हवा में असाधारण क्षमता से अटैक करते हैं कॉर्नरस को आसानी से सम्हाल सकते हैं । कुल मिलाकर मैट्स किसी भी टीम बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं । ये हैं इस खिलाड़ी कुछ खूबियां - ओवरऑल – 87 पेस – 64 शूटिंग – 58 पासिंग – 74 डिबिंग – 71 डिफेंस – 88 फिजीकल – 77 मैनेजर मोड से आप इस डिफेंडर को खरीद तो सकते हैं पर आपको आपको अपने जेब हल्का करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा । #7 डियेगो गोडिन: Overall – 88 godin नंबर 7 पर हैं डियेगो गोडिन जो एटलेटिको मैड्रिक से हैं , इनका पिछला सीजन बहुत खूब रहा , बल्कि एटलेटिको मैड्रिड ला लिगा में सबसे अच्छा डिफेंस करते हुए केवल 18 गोल तक सीमित रखा । गोडिन का प्रदर्शन शानदार रहता है, हालांकि अपनी रेटिंग में अब वो 88 से 85 वे पायदान पर आ गए हैं । ये बेहतरीन टेकलर और फुटबॉल के टेक्टिक्स के जानकार हैं जिन्हें अपनी आक्रामकता के लिए भी जाना जाता है । हेडिंग एक्यूरेसी के लिए भी इनकी रेटिंग शानदार 92 है । इस बेहतरीन खिलाड़ी का स्टेमिना इसकी खूबी है पर इसमें कई और भी खास बाते हैं । ओवरऑल – 88 पेस – 65 शूटिंग – 48 पासिंग – 65 डिबलिंग – 63 डिफेंस – 88 फिजीकल – 79 आप इस खिलाड़ी के डिफेंडिंग आंकड़ों को देखते हुए अपना बना सकते हैं जो किसी भी टीम में आसानी से फिट हो सकता है, लेकिन एटलेटिको मैड्रिड अपने इस खिलाड़ी को आसानी से जाने नहीं देना चाहेगा । #6 जॉर्जियो चिएलनी : Overall – 88 giorgio जॉर्जियो चिएलनी लिस्ट में टॉप 5 पर आने से चूक गए । 30 साल का ये सेंट्रल डिफेंडर भी जुवेंटस से ताल्लुक रखता है और उनका यूरो 2016 सफर बहुत शानदार रहा । पिछले सीजन में, जुवेंटस ने केवल 20 गोल झेले। टीम के बेहतरीन डिफेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे स्थान की टीम नापोली से ये 12 गोल कम थे । चिएलनी बैक के लिए एक अदभुत खिलाड़ी हैं , इसके साथ ही वो स्ट्रेट पर शानदार खिलाड़ी के साथ ही एक महान टैक्लर भी हैं । डिफेंस के लिए 90 की रेटिंग गेम में सबसे ज्यादा जो की बहुत शानदार है । इसके अलावा, वो एक महान लीडर और डिफेंस के मोर्चे पर चीजों को आयोजित रखते हैं। इनकी ओवरऑल रेटिंग कुछ इस तरह है । ओवरऑल – 88 पेस – 74 शूटिंग – 46 पासिंग – 53 डिबलिंग – 58 डिफेंस – 90 फिजीकल – 85 ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बहुत अच्छा साबित होगा , हालांकि इनको जुवेंटस से दूर करना आसान नहीं होगा । #5 फिलिप लाम: ओवरऑल – 88

lahm-1474794276-800 नंबर पांच पर हमारी लिस्ट में FC Bayern Munich से एक डिफेंडर हैं , 32 साल के इस खिलाड़ी को गेम में बेहतरीन रेटिंग मिली हैं । पिछला सत्र में फिलिप के लिए बहुत शानदार रहा जब उन्होंने पिछले साल FC Bayern Munich के लिए Bundesliga टाइटल अपने नाम किया । वो पिछले साल 87 रेटिंग से आगे बढ़कर अब 88 पर आ गए हैं ।

लाम एक खतरनाक विंग बैक खिलाड़ी हैं जो एक मिडफील्डर की पासिंग योग्यता के साथ साथ एक सेंट्रल डिफेंडर की खासियत भी रखते हैं , उनके अंदर ड्रिबलिंग की क्षमता भी गजब की है । बेहतरीन टेकल और अचूक मार्किंग फिलिप को एक अद्भुत रक्षक बनाता है।

इस खिलाड़ी की साथ बस कुछ ही कमियां हैं जैसे इसकी औसत रेटिंग और इनकी ताकत इनकी आक्रामकता है ।

ओवरऑल – 88

पेस – 68

शूटिंग – 56

पासिंग – 82

डिबलिंग – 84

डिफेंस – 86

फिजीकल – 64

लाम को फीफा 17 में interceptions के लिए सबसे ज्यादा दी गई है।

बस चिएलनी की तरह इन्हें मैनेज मोड में फिलिप लाम को अफना बनाना आसान काम नहीं होगा , इनकी कीमत लगभग 15 लाख € आंकी गयी है।

#4 पेपे : ओवरऑल – 88 pepe

चौथे नंबर पर 33 साल के पेपे हैं जो रियल मेड्रिक के सेंट्रल बैक हैं । पिछला सत्र इनके लिए बहुत शानदार रहा और इनहोंने पिछले साल चैम्पियन लीग और यूरो 2016 जीता । वे अपनी पिछली रेटिंग 84 रेटिंग से आगे बढ़कर अब 88 पर आ गए हैं । इनकी तेजी आक्रामकता , टैकल और शानदार मार्किंग फास्ट पासिंग और इनकी सबसे अलग ड्रिबलिंग की क्षमता इनको FIFA 17 में एक योग्य डिफेंडर बनाती है पेपे हवा में भी बेमिशाल हैं पर पेस के लिए सिर्फ 70 की रेटिंग रखते हैं जिसकी वजह से पेसी स्ट्राइकर्स से पार पाने की उम्मीद कम है । ओवरऑल – 88 पेस – 70 शूटिंग – 50 पासिंग – 56 डिबलिंग – 59 डिफेंस – 88 फिजीकल – 81 पेपे बेहतरीन डिफेंडर तो हैं पर उम्र ज्यादा होने की वजह से हम इन्हें अपनाने की सलाह नहीं देंगे । आप दो या तीन सत्रों के लिए अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए 8 लाख € के आसपास में इनको खरीदने पर विचार कर सकते हैं । #3 थियागो सिल्वा: ओवरऑल – 89 thiago ब्राजील के थियागो सिल्वा यीसरे नंबर पर हैं , 32 साल का ये खिलाड़ी FIFA 16 में ओवरऑल रेटिंग 88 अंको के साथ सबसे बढ़िया डिफेंडर माना जाता है । इनका भी पिछला सीजन Ligue 1 में बहुत शानदार रहा जिसमें उन्होंने बहुत कम गोल खाए । इनकी टैकल की क्षमता उनके मार्किंग के टॉप क्लास होने पर और खतरनाक बन जाती है । सिल्वा ने 82 की रेटिंग 93 तक पहुचा कर बेहतरीन सुधार दिखाया है। सिल्वा कॉर्नर पर भी बहुत शानदार हैं , इनकी अलग क्षेत्र में रेटिंग इस प्रकार है - ओवरऑल – 89 पेस – 74 शूटिंग – 57 पासिंग – 73 डिबलिंग – 73 डिफेंस – 90 फिजीकल – 79 आप इन्हें खरीदने के लिए जेब हल्का करने को तैयार रहें । #2 सर्जिओ रामोस :ओवरऑल – 89 ramos नंबर दो पर हैं 30 वर्षीय सर्जिओ रामोस । रियल मेड्रिक के लिए सेनट्रल बैक खेलने वाले इस खिलाड़ी का पिछला सीजन बहुत शानदार रहा । रामोन एक बेहद शानदार टेकलर एक महान लीडर हैं । इनका किसी भी टीम में होना बड़े से बड़े अटैक का सामना कर सकता है इनकी टैकल करने की गजब की तकनीक फीफा 17 में बहुत काम आएंगे । रेमोस सेन्ट्रल बैक के साथ साथ दूसरा पोजीसन्स पर भी उतने ही कारगर हैं । ओवरऑल – 89 पेस – 78 शूटिंग – 63 पासिंग – 70 डिबलिंग – 70 डिफेंस – 87 फिजीकल – 83 अगर आप इस जादूई खिलाड़ी को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको मैनेज मोड में आपको लगभग €40 खर्च करने होंगे । #1 जेरोम बोटेंग: ओवरऑल – 90 boateng1-1474794344-800 जेरोम बोटेंग हमारी सूची में टॉप पर हैं । बोटेंग FC Bayern Munich के लिए सेन्ट्रन खेलते हैं । 28 साल के इस कमाल के खिलाड़ी का यूरो 2016 का पिछला सत्र बेहद शानदार रहा । अच्छे पासेस के साथ ये सटीक पास भी करते हैं , मौका मिलने पर बाहर आ कर गोल भी करने की खास ताकत है । अब 87 से 90 की बेहतरीन रेटिंग पर पहुच गये हैं । ओवरऑल – 90 पेस – 79 शूटिंग - 50 पासिंग – 72 डिबलिंग – 68 डिफेंस – 90 फिजीकल – 85 बोटेंग का फीफा 17 में आपकी टीम में होना बहुत जरूरी है हांलाकि इनको मैनेज मोड से खरीद पाना है बहुत मुश्किल है इनकी कीमत लगभग €45 आंकी गई है ।