#2 लूट टिप्स
ज्यादा ना सोचें, जैसे ही आपको पहली बंदूक मिले उसे उठा लें। शुरुआत में आपको पिस्टल्स और शॉट गंस मिलेंगी। शर्माइए मत, उसे उठा लें। अगली जरूरी चीज एक बैगपैक है। बैकपैक के भी 3 लेवल होते हैं। सबसे कम 1 लेवल होता है और सबसे ज्यादा कर लेवल 3 होता है। ऐसा ही मिलिट्री वेस्ट और हेलमेट के लिए होता है। स्टन ग्रेनेड को कभी भी ना छोड़ें क्योंकि गेम में यह काफी मदद करेगा। बैंडेज, पेनकिलर्स, एनर्जी ड्रिंक्स और मेडकिट्स आप के बचने में काफी मदद करेंगे और आप इन्हें बैकपैक में भरकर रख सकते हैं। जब बात गोलियों की आती है तब वहीं ले इसकी जरूरत आपको है।
Edited by Staff Editor