#5 मैप
स्क्रीन के बाजू में आपको एक मैप दिखेगा। आप मैप में किसी जगह को मार्क कर सकते हैं और आपके सामने एक लाइन बन जाएगी जिसे आप फॉलो करके उस जगह तक पहुंच जाएंगे। जब आप सेफ जोन से बाहर होते हैं तब भी वही लाइन दिखती है जिसके पीछे चल कर आप सेफ जोन में वापस आ जाएंगे। एक PUBG खिलाड़ी को मैप के ऊपर अपनी नजर रखनी होती है। आप मैप को जूम करके अच्छे से देख सकते हैं। अगर कोई आपके पास है तो आपको लाल फुटप्रिंट देखने को मिलेंगे और आपको पता लग जाएगा कि आपका विरोधी कहां पर है। मैप के नीचे आपको एक टाइमर दिखेगा जैसे ही टाइमर जीरो को छू जाए इसका मतलब आप उस जोन में नहीं है।
Edited by Staff Editor