PUBG Hindi News: 12 जून का नया मोबाइल अपडेट 0.13.0 कैसे डाउनलोड करें? 

Enter caption
Enter caption

प्लेयर्स अननोन्स बैटलग्राउंड (पबजी) की दुनियाभर में दीवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस गेम के लेटेस्ट गेम वर्जन का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। पहले कहा जा रहा था कि इसका अपडेट 31 मई को आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस गेम का 0.13.0 वर्जन अपडेट 12 जून को आ चुका है।

यह अपडेट एंड्रायड मोबाइल के लिए 1.98 जीबी का है। वहीं आईओएस के लिए 2.45 जीबी का है। पबजी गेम शुरू करते ही इसका आधिकारिक नोटिस नजर आने लगता है। पबजी गेम के नए वर्जन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो इसके रोमांच को चरम पर ले जाएंगे। रिजल्ट्स में एमवीपी डिस्प्ले ऐड किया गया है। अब अगर आप किसी वीकल को बर्फ पर चला रहे हैं तो उसके निशान बर्फ पर काफी बेहतर तरीके से दिखाई देंगे। ऐसा ही चलते समय या घिसटकर चलते समय भी होगा।

कैसे करें अपडेट

  • गूगल प्ले स्टोर को खोलें और उसमें पबजी मोबाइल को सर्च करें।
  • सर्च होने के बाद पबजी मोबाइल पर क्लिक करें।
  • स्टोर पर अपडेट बटन पर क्लिक करें और नए वर्जन को डाउनलोड होने दें।

एंड्रायड यूजर्स एपीपी पर भी अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट अपडेट जारी करते ही इसे जारी कर देती है। इसे बिल्कुल वैसे ही डाउनलोड करना है, जैसे हमने ऊपर आपको बताया है।

आईओएस पर इस तरह करें अपडेट

  • आई ट्यून्स को खोल लें और उसमें पबजी मोबाइल खोजें।
  • पबजी मोबाइल पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपडेट पर क्लिक करें और उसके नए वर्जन के डाउनलोड होने का इंतजार करें।

अपडेट होने के बाद दिखेंगे ये बड़े बदलाव

  • नया डेथमैच गेम मोड नजर आएगा।
  • पबजी एक्स गॉडजिला 2 किंग ऑफ मॉन्सटर क्रॉस-ओवर
  • नए चीट को रोकने की प्रणाली
  • डायनामिक फुट प्रिंट्स, ट्रैक्स और काफी सारे वाईकैंडी मैप
  • नई गॉडजिला थीम
  • नई करिश्मा रैंकिंग और काफी कुछ