Apple Store से COD Mobile रिमूव होने पर फैंस की आई ढेरों प्रतिक्रियाएं 

Apple Store से COD मोबाइल को रिमूव किया
Apple Store से COD मोबाइल को रिमूव किया

News : COD Mobile (Call of DUty : Mobile), एक्टिविशान मल्टीप्लयेर शूटर बैटल रॉयल गेम है जिसे iOS, iPadOS और एंड्रॉइड डिवाइस पर खेला जाता है। शॉकिंग न्यूज आई है कि Apple App Store से गेम को रिमूव कर दिया गया है। हालांकि, ये एप्लिकेशन अचानक से एप्पल स्टोर से रिमूव हुई है तो सभी प्लेयर्स काफी भर्मित है। क्योंकि, गेम को रिमूव करने का कोई भी कारण स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।

हालांकि, भूतकाल में नजर डाले तो PUBG Mobile, Garena Free Fire दोनों गेम्स का सर्वर डाउन बताया था। उसके बाद में अचानक से न्यूज आई थी, कि दोनों गेम्स को संपूर्ण रूप से भारतीय सरकार ने बैन कर दिया है। हालांकि, COD Mobile वर्तमान में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसलिए, कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है कि Call of Duty : Mobile पर प्रतिबंध लगाया गया है, कि डेवेलपर के द्वारा सर्वर को बंद किया है।

हालांकि, डेवेलपर ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ट्विटर पर Apple Store से गेम रिमूव होने के बाद में ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।


Apple Store से COD Mobile रिमूव होने पर फैंस की आई ढेरों प्रतिक्रियाएं

COD Mobile एप्पल स्टोर पर नहीं मिल रहा है
COD Mobile एप्पल स्टोर पर नहीं मिल रहा है

ऊपर दी गई इमेज के अनुसार Call Of Duty : Mobile App Store से रिमूव कर दिया गया है। हालांकि, सभी फैंस को गेम रिमूव होने के संबंध में ठोस कारण चाहिए। हर कोई गेमर्स डेवेलपर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। हालांकि, प्रत्येक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

हालांकि, अलग-अलग खिलाड़ियों के द्वारा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। Call of Duty : Mobile रिमूव होने का कारण बग है। जैसे नीचे उल्लेख किया हुआ है:

हालांकि, एक भारतीय प्लेयर्स को राहत की साँस मिली है। जब उन्हें जानकारी मिली है कि BGMI और Free Fire की तरह COD पर प्रतिबंद नहीं लगाया है।

Call of Duty : Mobile खेलने वाले प्रसिद्ध प्लेयर्स BobbyPlays ने उनके फैंस से पूछा:

BoobyPlays के अन्य ट्वीट में लिखा हुआ है कि किस प्रकार से उन्होंने Call of Duty टीम को मैसेज भेजा है। हालांकि, जब तक वो इसके बारे में प्रतिक्रिया देंगे। तब तक गेम की परेशानी ठीक हो सकती है।

यहां पर ट्विटर की अन्य प्रतिक्रियाएं हैं:

Call of Duty : Mobile एप्पल स्टोर से रिमूव होने पर ऊपर दी गई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications