फॉर्मूला वन कैलेंडर 2019 पर एक नज़र

Enter caption

यंग जेनेरेशन और ख़ासकर शहरी युवाओं के बीच फॉमूला 1 रेसिंग की दीवानगी किसी से छिपी हुई नहीं है। हर साल रेसिंग के दिन इस स्पोर्ट्स को चाहने वाले दर्शक या तो सर्किट में दिखाई देते हैं या फिर अपने टीवी सेट के सामने। साल 2019 आने के साथ फॉमूला 1 फ़ैस इस साल होने वाले रेस का इंतज़ार कर रहे हैं।

पिछले साल मर्सेडिज़ टीम के रेसर लुइस हैंमिंटन ने चैंपियनशिप जीती थी। साल 2019 में ये ख़िताब किसके नाम होगा ये अभी से कहना मुश्किल है, लेकिन इस साल भी हैमिंटन की दावेदारी मज़बूत दिखाई दे रही है। हैमिंटन को इस बार सेबैस्टियन वेट्टल और किमी रैकोनेन से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

साल 2019 में 10 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें स्कूडेरिया फ़ेरारी मिशन विनो, रिच एनर्जी हास, मैक्लारेन, मर्सेडीज़, रेसिंग प्वाइंट, एस्टन मार्टिन रेड बुल रेसिंग, रिनॉल्ट, अस्फ़ा रोमियो सॉबर, रेडबुल टॉरो रोसो हॉन्डा और विलियम्स रेसिंग शामिल हैं। आइये जानते हैं कि साल 2019 में कब और कहां फॉमूला वन रेसिंग आयोजित की जाएगी।

राउंड रेस सर्किट तारीख़

1 ऑस्ट्रेलियन ग्रां पी अलबर्ट पार्क 15 – 17 मार्च

2 बहरीन ग्रां पी बहरीन इंटरनैशनल सर्किट 29 – 31 मार्च

3 चाइनीज़ ग्रां पी शंघाई इंटरनैशनल सर्किट 12 – 14 अप्रैल

4 अज़रबैजान ग्रां पी बाकू सिटी सर्किट 26 – 28 अप्रैल

5 स्पैनिश ग्रां पी सर्किट डी कैटालूनिया 10 – 12 मई

6 मोनाको ग्रां पी मोनाको 23 – 26 मई

7 कैनेडियन ग्रां पी सर्किट गिलेस विलेन्यूवॉ 7 – 9 जून

8 फ़्रेंच ग्रां पी पॉल रिकार्ड 21 – 23 जून

9 ऑस्ट्रियन ग्रां पी रेड बुल रिंग 28 – 30 जून

10 ब्रिटिश ग्रां पी सिल्वरस्टोन 12 – 14 जुलाई

11 जर्मन ग्रां पी हॉकेनहेमरिंग 26 – 28 जुलाई

12 हंगेरियन ग्रां पी हंगेरोरिंग 2 – 4 अगस्त

13 बेलज़ियन ग्रां पी स्पा-फ़्रैंकोरचैंप्स 30 अगस्त – 1 सितंबर

14 इटैलियन ग्रां पी मोंजा 6 – 8 सितंबर

15 सिंगापुर ग्रां पी मरीना बे स्ट्रीट सर्किट 20 – 22 सितंबर

16 रशियन ग्रां पी सोची ऑटोड्रॉम 27 – 29 सितंबर

17 जैपनीज़ ग्रां पी सुज़ूका 11 – 13 अक्टूबर

18 मैक्सिकन ग्रां पी ऑटोड्रोमो हेरमानोस रॉड्रिग्स 25 – 27 अक्टूबर

19 यूनाइटेड स्टेट्स ग्रां पी सर्किट ऑफ़ द अमेरिकाज़ 1 – 3 नवंबर

20 ब्राज़ीलियन ग्रां पी इंटरलागोस 15 – 17 नवंबर

21 अबू धाबी ग्रां पी यास मरीना 29 नवंबर – 1 दिसंबर

Edited by सावन गुप्ता