एलन राइट ने कुल आठ क्लबों के लिए 750 से अधिक लीग और कप मैच खेले। राइट ने सबसे अधिक आठ साल एस्टन विला के साथ बिताया। इसके अलावा वह ब्लैकबर्न, ब्लैकपूल, मिडल्सब्रो और शेफ़ील्ड यूनाइटेड के लिए भी खेलें। एलन लेफ्ट बैक पोजीशन से खेलते थे और वे प्रिमियर लीग के इतिहास के सबसे छोटे कद के खिलाड़ियों में से थे। इसलिए इस 5 फीट 4 इंच लंबे खिलाड़ी को उनके साथी खिलाड़ी 'दी माईटी एटम' यानी 'पराक्रमी परमाणु' के नाम से भी बुलाते थे। छोटे कद के राइट ने शौक में फरारी कार खरीदी थी, लेकिन उसका एक्सीलरेटर पैडल उनके छोटे से पांव से काफी दूर था। जिसके कारण राइट के घुटने में खिंचाव आ गया और उन्हें अपनी फरारी बेचकर रोवर-416 खरीदना पड़ा। हालांकि यह चोट बहुत गंभीर नहीं थी, लेकिन फुटबॉल खिलाड़ियों को ऐसे छोटे-छोटे चोटों से भी दूर रहना पड़ता है।