फुटबॉल जगत की 10 अजीबो-गरीब चोटें

#7 ब्रायन रॉबसन – बेड किक
7

ब्रायन रॉबसन को इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड का लेजेंड माना जाता है। 'चमत्कारी कप्तान' के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी बहुत ही दुर्भाग्यशाली रहा जो चोट के कारण कभी भी विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाया। 1982 में केविन किगन के हेडर ने ब्रायन को घायल किया, तो 1986 में कंधे के चोट के कारण वह हिस्सा नहीं ले सकें। लेकिन 1990 के विश्व कप का हिस्सा ना बन पाने के लिए रॉबसन को स्वयं ही दोषी माना जाएगा। दरअसल रॉबसन मजाक में बेड पर सो रहे साथी खिलाड़ी पॉल गेसकोइग्ने को नीचे गिराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बेड ऊपर उठाया लेकिन तुरंत ही उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठे और अंगूठा चोटिल करा बैठे। इस वजह से रॉबसन को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घर जाना पड़ा और डेविड प्लेट और गाजा ने उनकी जगह ले ली। इन दोनों खिलाडियों ने मिडफील्ड में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि बाद में रॉबसन का टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया। रॉबसन विश्व कप से ठीक पहले खुद को घायल करने के लिए अपने आप को हमेशा कोसते होंगे।

App download animated image Get the free App now