संडरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर केविन काइल 2006 में पिता बने थे। इसलिए उन्हें घर का काम और अपने बच्चे की देखभाल करना पड़ रहा था। इसी लालन-पालन में काइल को एक अजीब से इंजरी से गुजरना पड़ा। दरअसल एक बार जब काइल अपने बच्चे के लिए दूध गरम कर रहे थे तभी दूध का बोतल उनके हाथ से छूट गया। जिससे काइल के पेट और जांघ का कुछ हिस्सा जल गया। इस वजह से उन्हें एक प्रीमियर लीग गेम छोड़ना पड़ा था। संडरलैंड के एक प्रवक्ता ने उस समय मजाक के रूप में कहा था कि काइल को उस जगह पर घाव लगी है, जहां पर कोई भी मर्द नहीं चाहेगा। कुछ दिन तो वह हॉलीवुड एक्टर जॉन वेन की तरह से चलने लगे थे। हालांकि काइल जल्द ही इस अनचाहे इंजरी से उबर आए और फिर एक लंबे समय तक फुटबॉल खेला। उन्होंने अपने लंबे कैरियर में रेंजर्स, किल्मरनॉक और हर्ट्स जैसे क्लबों के लिए फुटबॉल खेला और 10 मैचों में अपने देश स्कॉटलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया।