शादी की अंगूठी यानी वेडिंग रिंग किसी भी इंसान के लिए लकी चार्म होता है लेकिन इस स्विस-पुर्तगाली मिडफील्डर के लिए यह बहुत ही अनलकी साबित हुआ। अभी पाउलो के शादी के ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि एक मैच के दौरान उनके वेडिंग रिंग के कारण उनको चोट लगी और उन्हें अपना अंगुली कटवाना पड़ा। दरअसल अपने टीम के 4-1 से जीत के दौरान वे एक गोल का जश्न मना रहे थे। तभी अति उत्साह में आकर वे अचानक दर्शक दीर्घा में कूद पड़े, जिससे उनके अंगूठी वाली अंगुली में चोट लग गई। पाउलो इसके बाद दर्द से कराहने लगे और मैच को भी थोड़ी देर रोकना पड़ा। चौका देने वाली बात यह रही कि रेफरी ने उनके इस अति उत्साही और आक्रामक जश्न के लिए उन्हें पीला कार्ड भी दिखा दिया। इसके बाद उन्हें अपने इस अंगुली का ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। सही ही कहा गया है, ‘शादी हर किसी को रास नहीं आता!’