रोनाल्डो कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उन्हें 22 साल की उम्र में बैलोन डी ऑर मिला था। वह फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। रियल मैड्रिड के स्टार रोनाल्डो 8,000 वर्ग फुट के आलीशान मकान में रहते हैं, जिसे बनाने में लगभग 8 मिलियन डॉलर का खर्च आया था। इसमें सात बेडरूम है इसका गार्डन 3,000 वर्ग फुट में फैला है। रोनाल्डो,गैरेथ बैल औऱ जिनेदिन जिदाने के पड़ोसी हैं।
Edited by Staff Editor