ना तो लियोनेल मेसी, ना ही अलफ्रेडो डी स्टिफ़ानो और ना ही पाओलो मालदीनी, तो यह कौन है? आप भी इस सोच में पड़ गये होंगे। पूर्व बार्सिलोना प्लेयर और वर्तमान में पेरिस सैंट-जर्मेन की तरफ से खेलने वाला क्लब फुटबॉल का अभी तक का सबसे शानदार खिलाड़ी मैक्सलेव है। 35 साल का यह खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर है इस बात का विश्वास बहुत से लोग नहीं कर पायेंगे। दुनिया ने कई जादुई फुटबॉल खिलाड़ियों को देखा है उनके खेल को जिया है लेकिन उन सबकी प्रतिभाएं और कारनामों के बावजूद कोई भी प्लेयर इस ब्राजील खिलाड़ी की इस लिस्ट के पास अभी तक नहीं आ सका है। 2000 में क्रूज़ेरो के साथ शुरू हुए 17 साल के लंबे करियर में इस खिलाड़ी ने अविश्वसनीय 37 ट्रॉफियां जीती है। ब्राजीलिया का खिलाड़ी किसी मायने में कम है, बल्कि मैक्सवेल कुछ सबसे सफल टीमों का हिस्सा हैं और उन्होंने उनके लिए प्रभावी ढंग से योगदान दिया है और इसलिए खुद को इस प्रतिष्ठित सूची में सबसे आगे कर लिया है।
लेखक- शौर्य विनीत
अनुवादक-सौम्या तिवारी