बहुत से लोगों ने पोर्टो और बार्सिलोना के इस पूर्व खिलाड़ी के बारें में नहीं सुना होगा लेकिन लगभग दो दशक तक अपने करियर में बेहतरीन 30 ट्रॉफियां अपने नाम की। इस पुर्तगल खिलाड़ी ने अपने करियर का अधिकांश समय पोर्टो के साथ बिताया और बार्सिलोना के साथ सिर्फ दो साल के कार्यकाल में अपना जादू बिखेरा। बाया ने ड्रेगन के साथ 25 ट्राफियां जीतीं जबकि कातालान दिग्गजों के साथ अपनी लिस्ट में 5 और ट्रॉफियां जोड़ ली। हैरानी की बात है कि बाया को एकलौते यूईएफए चैंपियंस लीग की जीत पोर्टो के साथ मिली ना कि बार्सिलोना के साथ, क्योंकि वह जोस मोरिन्हों की टीम का हिस्सा थे, जिसने कई मश्किलों को पार करते हुए 2003-04 में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने में सफलता पायी।
Edited by Staff Editor