इस महान खिलाड़ी के बारें में आप जितना लिखेंगे उतना ही कम पड़ जायेगा। इस खिलाड़ी की प्रतिभा को आकड़ों या रिकॉर्डों से मापा नहीं जा सकता है। 29 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी उम्र से ज्यादा ट्रॉफियां अपने नाम की हैं और इससे पहले कि यह महान खिलाड़ी अपने कैरियर को समाप्त करें, यह कहा जा सकता है कि वह निश्चित रूप से ट्रॉफियों की संख्या में कुछ अधिक नंबर जोड़ देगा।बीते दिनों जब एक सीजन में 50-60 गोल को एक बड़ा टास्क माना जाता था, जब यह काम पूरी टीम एक साथ करती थी। लेकिन मेसी के लिए ये बेहद आसान लक्ष्य होता है। 5 बार बैलोन डी’ओर के विजेता रहे मेसी को अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान की कमी खलती है जिसके लिए अगली गर्मियों में रूस में रिकॉर्ड जीत के साथ उसे पाना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor