इब्राहिमोविच को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फुटबॉल के सबसे करिश्माई फुटबॉलर में से एक और उससे भी घातक गोलस्कोरर। अजाक्स, जुवेंटस, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान, पेरिस सेंट-जर्मेन और मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ इस स्वीडन खिलाड़ी ने कुल 33 खिताब जीते थे। हालांकि, कैल्सीओपोली स्कैंडल में ओल्ड लेडी की भागीदारी के कारण, ट्यूरिन संगठन ने अपने दो खिताब को छीन लिया था और इसलिए इब्राहिमोविच की ट्रॉफियों की संख्या 31 बनी हुई है। इतना मशहूर और शानदार करियर होने के बावजूद इस खिलाड़ी को लंबे तक यूरोपियन लीग ट्रॉफी का इंतजार करना पड़ा लेकिन आखिरकार मैनचेस्टर यूनाइडेट की तरफ से खेलते हुए इब्राहिमोविच ने ये ट्रॉफी जीत ही ली।
Edited by Staff Editor