#1 1986 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ डिएगो मैराडोना का विवादित ‘हैंड ऑफ गॉड’ (एक अकेले ने हराया पूरी टीम को)
चाहो या न चाहो लेकिन आप इस खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकते, फुटबॉल की दुनिया में अपना कमाल दिखाने वाले कई खिलाड़ी हैं, लेकिन डिएगो अरमान्दो मैराडोना यकीनन सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। मैराडोना ने 4 विश्व कप खेले हैं लेकिन जिस एक विश्व कप के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा वो 1986 का विश्व कप है जो मेक्सिको में हुआ था, मैराडोना ने इस विश्व कप में अर्जेंटीना को खिताबी जीत दिलाई जहां उन्होंने हर मैच में अपना कमाल दिखाया अपने शानदार खेल और अपनी बेहतरीन स्किल्स की बदौलत वो अपनी टीम की जीत का मुख्य और एकलौता कारण थे।
1986 विश्व कप सिर्फ मैराडोना के नाम से ही जाना जाएगा, जहां विश्वकप का सबसे चर्चित मैच खेला गया था अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच, इसी मैच में मैराडोना ने हाथ से गोल कर सभी को हैरत में डाल दिया था। अजीब बात तो ये थी कि रैफरी भी इस गोल में मैराडोना के हाथ से किए हुए गोल को पकड़ नहीं पाए, इसके महज 4 मिनट बाद मैराडोना ने एक ऐसा गोल दागा, जिसे आज भी फुटबॉल इतिहास का सबसे बेहतरीन गोल कहा जाता है जब मैराडोना ने हाफ लाइन से ड्रिबल कर अकेले ही इंग्लैंड के डिफेंस और गोलकीपर को छकाकर गोल दागा। ये मैच दोनों देशों के बीच मलवीनस वॉर के बदले के रूप में भी कहीं न कहीं देखा जा रहा था और इसलिए मैराडोना ने अपने अंदाज में ही सही लेकिन कहा कि “ ये ऐसा है जैसे हमने एक टीम को नहीं एक देश को हराया हो, हालांकि हमने फुटबॉल मैच से पहले ही कहा था कि, इस मैच का मलवीनस वॉर से कोई लेना-देना नहीं है, हमें पता है कि उन्होंने वहां कई अर्जेनटीनियन लड़कों को मारा है और ये बस बदला है”। ये गोल एक आम गोल नहीं था ये खास था और किसी भी गोल की तुलना में, इस गोल ने मैराडोना को घर-घर तक पहुंचाया, ये वो गोल है जिसने फुटबॉल के इतिहास को ही बदल दिया, मैराडोना का ये गोल निश्चित तौर पर उन चंद मौकों से भी खास है जो हमने आपको अब तक अपनी इस खास रिपोर्ट में दिखाए, ऐसा गोल दुनिया ने फिर कभी नहीं देखा। ‘हैंड ऑफ गॉड’ को देखने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें https://youtu.be/KY40__rBvSk