10 गोल जिन्होंने फुटबॉल के इतिहास को बदल दिया

sergio-ramos-champions-league-final-1474457734-800

#7 1968 में बेल्जियम के खिलाफ पेले की शानदार बाई-साइकिल किक

pele-bicycle-1474447356-800

यकीनन फुटबॉल कि दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी जब बाइ-साइकिल किक के जरिए गोल करे तो वो फुटबॉल की दुनिया के सबसे शानदार गोल में से एक होगा ये तय है, पेले ने बाइ-साइकिल किक को 1968 में बेल्जियम के खिलाफ किए गोल से पॉपुलर कर दिया। पेले को मैदान की बाई ओर से पास मिला, और उस वक्त उनका चेहरा गोल की तरफ नहीं था, ऐसे में हर कोई उस वक्त यही सोच रहा था कि ये दिग्गज खिलाड़ी अब क्या करेगा, पेले ने अपने शरीर को पीछे की तरफ उठाते हुए, हवा में ही अपने सीधे पैर से एक दमदार शॉट बिना गोल के देखे लगाया, कीपर की ही तरह पूरी दुनिया इस कारनामें से हैरत में थी, पेले के इस शॉट ने फुटबॉल की दुनिया के परम्परागत मानदण्डों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। नीचे दिए गए वीडियो में आप इस ऐतिहासिक गोल को देख सकते हैं:

youtube-cover

App download animated image Get the free App now