#6 माइकल थोमस का आखिरी मिनट में दागा गोल जिसने आर्सनल को लीवरपूल के खिलाफ लीग में जीत दिलाई (1989)
26 मई 1989 में इंग्लिश फुटबॉल लीग में दो शानदार टीमें एनफील्ड के मैदान में आमने-सामने थीं, एक तरफ थी लीवरपूल और दूसरी तरफ आर्सनल, जहां आर्स्नल को टाइटल जीतने के लिए 2 गोल के अंतर से जीतना था, ऐसे में बहुत कम ही लोग थे जिन्हें ये लग रहा था कि लीवरपूल अपने ही घर में हार जाएगा। कमजोर आंका जाने के बाद भी आर्सनल के माइकल थोमस ने 89वें मिनट में अद्भुत गोल दागा और इंग्लिस फुटबॉल के सबसे ऐतिहासिक मुकाबलों में इस मुकाबले को हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज करवा दिया। अपने ही घर यानी एनफील्ड के मैदान में केनी डॉलग्लिस की लीवरपूल के सपने चकनाचूर हो गए, वहीं माइकल थोमस ने टाइटल गोल कर अपना नाम आर्सनल के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया। माइकल थोमस के टाइटल गोल को नीचे दिए गए वीडियो में देखें: https://youtu.be/4jiBIdtUKhs