#5 क्वीन पार्क रेंजर्स के खिलाफ प्रीमियर लीग मुकाबले के आखिरी मिनट में सर्जियो अग्वेरो का गोल (2012)
बेलाटेली का अग्वेरो को शानदार पास और गोल, कौन भूल सकता है उन लम्हों को जो मैदान पर पहले कभी देखने को नहीं मिले थे, 93वें मिनट में अग्वेरो के गोल ने मेनचेस्टर सिटी को 44 साल बाद प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया था। 2012 की लीग के आखिरी दिन के मुकाबले से पहले सिटी को अपनी ही घर पर QPR के खिलाफ बस जीत दर्ज करनी थी, लेकिन सिटी इस मुकाबले में 90 मिनट तक 2-1 से पिछड़ रखी थी । लेकिन इंजरी टाइम में ही पहले एडिन डीजिको ने मुकाबले को बराबरी पर ला दिया और फिर आखिरी क्षणों में सर्जियो अग्वेरो का गोल हमेशा-हमेशा के लिए यादगार साबित हुआ। पूरे मुकाबले के कुछ दिलचस्प लम्हें नीचे दिए गए वीडियो में देखें: https://youtu.be/81bv_gF4j5k
Edited by Staff Editor