#4 1999 में बेयर्न म्युनिख के खिलाफ चैंपियंस लीग फाइनल में ओले गूनर शॉल्कजेयर का विजय गोल
सर एलेक्स फर्गुसन के “फर्गी टाइम” से फुटबॉल की दुनिया का हर फैन परिचित है, औऱ इसका एक सबसे बेहतर उदाहऱण देखने को मिलता है 1999 में कैम्प नू में हुई बेयर्न म्युनिख और मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच रोमांचक जंग में। जहां युनाइटेड ने 0-1 से पिछड़ते हुए आखिरी चंद मिनटों मे शानदार वापसी की युनाइटेड ने आखिरी 3 मिनट के अंदर 2 गोल दागकर स्कोरलाइन को 0-1 से 2-1 में तब्दील कर दिया और 1999 की चैंपियंस लीग ट्रॉफी को अपने नाम किया। मैनचेस्टर युनाइटेड के फैंस शैरिंघम के आखिरी मिनट में बराबरी पर ला देने वाले गोल से खुश थे, और 90वें मिनट में किए गए उस गोल से उन्हें उम्मीद थी कि अब मैच का फैसला पैनाल्टी शूटआउट से सामने आएगा, लेकिन फर्गुसन और शॉल्कजेयर कुछ और ही सोच रहे थे। शैरिंघम के बराबरी वाले गोल से उत्साहित होने की बजाए युनाइटेड ने जीत के लिए कदम आगे बढ़ाए और उन्हें इसका फल भी मिला, जब नॉर्वे के खिलाड़ी शॉल्कजेयर ने एक्सट्रा टाइम में दाग दिया ऐतिहासिक गोल औऱ 1999 की चैंपियंस लीग रही मैनचेस्टर युनाइटेड के नाम। नीचे दिए गए वीडियो में मैनचेस्टर युनाइटेड की ऐतिहासिक जीत को देखें: