#3 2010 विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ आंद्रे इनिएस्ता का गोल
विश्व कप इतिहास में स्पेन हमेशा से ही अपनी क्षमता से कमजोर प्रदर्शन करता आया था, लेकिन 2010 विश्व कप में इस टीम को पता था, कि फुटबॉल कि दुनिया में सबसे बड़ी ट्रॉफी जीतने का इससे सुनहरा मौका कोई और शायद ही होगा। स्पैनिश टीम शानदार खिलाड़ियों से भरी पड़ी थी, और हर कोई यही चाहता था कि ये टीम फुटबॉल इतिहास की सबसे शानदार टीमों की सूची में जगह बनाए। 2010 विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ स्पेन को शुरूआत के 116 मिनट तक कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फिर उसी मिनट उस लम्हे ने भी दस्तक दी जिसकी वजह से इनिएस्ता और उनका गोल आज हमारी इस सूची में मौजूद हैं। ये गोल सिर्फ विश्व कप खिताब के लिए ही नहीं था, बल्कि इस गोल ने इस टीम को स्पेन में फुटबॉल के इतिहास में हमेशा के लिए अमर भी कर दिया । इस गोल ने पूरे देश को न सिर्फ जोड़ा बल्कि ला रोजा यानी स्पेन की उस दमदार टीम पर कामयाबी की महुर लगा दी। स्पेन की उस ऐतिहासिक जीत को नीचे दिए गए वीडियो में देखें: https://youtu.be/QwADqit3dBE