#2 1988 के यूरो कप फाइनल में सोवियत यूनियन के खिलाफ मॉर्को वेन बेस्टन की वॉली
वेन बेस्टन यकीनन उन सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें हमने फुटबॉल के मैदान पर खेलंते देखा। इस खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा मौका रहा 1988 का यूरो कप फाइनल जहां इस खिलाड़ी ने शानदार वॉली से नैदरलैंड की झोली में एकमात्र बड़ी ट्रॉफी डाली। 1988 के यूरो कप में बेस्टन का शानदार खेल पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में बेस्टन ने 5 गोल दागे जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ एक हैट्रिक भी शामिल है। फिर एक गोल उन्होंने जर्मनी के खिलाफ किया, और फिर आखिरी वॉली सोवियत यूनियन के खिलाफ फाइनल में। इतिहास के ये सबसे शानदार गोल में से एक है जहां ये वॉली बेस्टन ने शानदार तरीके से न सिर्फ गोल लाइन के पार पहुंचाई, बल्कि हवा में कीपर को भी छका दिया, नैदरलैंण्ड ने इस मुकाबले को 2-0 जीता था और इस मुकाबले के बाद ऐसा मुकाबला फिर कभी यूरो कप में देखने को नहीं मिला। इस शानदार वॉली को नीचे दिए गए वीडियो में देखें: https://youtu.be/ARA133i5Oc8