एक खिलाड़ी का फुटबॉलर आफ द ईयर बनने का अवॉर्ड उस देश के लिए बेहद अनमोल हो जाता है। कई बार तो ऐसे देश का खिलाड़ी अवॉर्ड जीतता है, जहां फुटबॉल इतना प्रसिद्ध भी नहीं है। अपने करियर में अवॉर्ड जीतना बेहद महत्वूपर्ण भी है। तो आइए आपको बताते हैं मौजूदा 10 फुटबॉलर जो अपने देश के फुटबॉलर आॅफ द ईयर बनते ही आए हैं और जिनसे उनके देश को काफी उम्मीदें बंधी रहती हैं :
#10 मारेक हमसिक, स्लोवाकिया
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं मारेक हमसिक। मारेक इटली के क्लब एसएससी नपोली के कप्तान हैं, तो स्लोवाकिया फुटबॉल टीम के उप कप्तान। 2007 में जब से वह नपोली टीम से जुड़े हैं। उनकी स्फुर्ती, तेजी, और गोल की ओर नजरें उनको नपोली टीम का महत्पूर्ण हिस्सा बना देती हैं। एडिंसन कवानी और गोंजोलो हिगुएन जैसे खिलाड़ी नपोली टीम से अंदर बाहर होते रहे, लेकिन हमसिक के साथ ऐसा नहीं है। हमसिक नपोली के लिए 300 तो स्लोवाकिया के लिए 95 मैच खेल चुके हैं। हमसिक पांच बार 2009 से स्लोवाकिया के बेस्ट फुटबॉलर बन चुके है। 2011 और 2012 में वह ये खिताब नहीं जीत पाए थे। 29 साल की उम्र में अपने देश के लिए 100 मैच खेलने के नजदीक पहुंचे हमसिक को इस वर्ष भी ये अवार्ड मिलने की पूरी उम्मीद होंगी। #9 रोबर्ट लेवानडोस्की, पोलैंड बुंदेसलीगा में सबसे तेज 100 गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी रोबर्ट लेवानडोस्की बेशक इस जेनरेशन के अपने क्लब और देश के लिए बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। पोलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद पहले रोबर्ट ने बोरुसिया डोर्टमंड और बाद में बेयर्न म्यूनिख में जगह बनाई और बेहतरीन साबित हुए। पोलैंड के लिए 85 मैच खेल चुके रोबर्ट अपने पैरों की कदमताल, फुर्ती और चपलता से अपने देश के दमदार स्ट्राइकर सिद्ध हुए हैं। रोबर्ट अपने देश के बेस्ट फुटबॉलर 2011 से रिकॉर्ड 5 बार बने हैं। हां, नपोली क्लब के खिलाड़ी और हमवतन अराकाडयूज मिलिक जरूर उन्हें लंबे समय में चुनौती दे सकते हैं। #8 जेल्फि सिगरुडसन, आइसलैंड आइसलैंड और क्लब स्वनजी के मिडपिफल्डर जेल्फि सिगरुडसन ने अपना अधिकतर सीनियर करियर इंग्लैंड में बिताया है। इसमें दो साल का समय टोटनहम होटसपुर का भी शामिल है। ये आइसलैंडर अपनी गोल करने की क्षमता और के लिए जाना जाता है। जब से सिगरुडसन स्वनजी क्लब में शामिल हुए हैं, वह इस क्लब की मजबूत कड़ी बन गए हैं। सिगरुडसन देश के लिए 48 मैच खेल चुके हैं। वहीं यूरो कप 2016 में आइसलैंड टीम के क्वार्टरफाइनल पहुंचने में सिगरुडसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो सिगरुडसन का पहला बड़ा टूर्नामेंट भी था। उनके प्रदर्शन ने उन्हें 6 बार आइसलैंड का बेस्ट फुटबॉलर बनाया है, जिसमें से 2012 से वो लगातार पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं। आइसलैंड के शानदार खिलाड़ी इडुर गुडजॉनसन से अब वो सिर्फ एक कदम पीछे हैं, जिन्होंने 7 बार ये खिताब अपने नाम किया। #7 डेविड अलाबा, आॅस्ट्रिया इस लिस्ट में सबसे युवा फुटबॉलर डेविड अलाबा शानदार खिलाड़ी हैं। वह आॅस्ट्रिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। 24 साल के अलाबा ने अभी तक अपना सीनियर करियर बेयर्न म्यूनिख के साथ बिताया है। डेविड अलाबा मैदान में किसी भी पोजिशन में खेलने में माहिर हैं। अलाबा 2009 में 17 साल की उम्र में अपने देश के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। अब तक वो 50 से अधिक मैच आॅस्ट्रिया के लिए खेल चुके हैं। ये सब क्वालिटी से अलबा 2011 से लगातार अपने देश के बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड जीत रहे हैं। अब उनकी निगाहें किसी भी देश के बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड सबसे ज्यादा जीतने के रिकॉर्ड पर हैं। #6 गैरेथ बेल, वेल्स बहुत ही कम ब्रिटिश खिलाड़ियों ने विदेश में जाकर अपनी पहचान बनाई है। वेल्स के गैरेथ बेल उन्हीं दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के टीम में होने के बावजूद गैरेथ बेल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में अपनी पहचान बनाई है। वर्ल्ड क्लास वेंगर बनने से पहले बेल ने टोटनहम में लेफ्ट बेक से शुरूआत की थी। बाएं पैर के खिलाड़ी गैरेथ बेल वेल्स टीम के यूरो 2016 में क्वालिफाई करने और सेमीफाइनल में पहुंचने पर टीम की महत्वपूर्ण कड़ी बने थे। रियान गिग्स के बाद वह वेल्स के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बेल ने 6 बार प्लेयर आफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है, जबकि 2013 के बाद वह चार बार ये खिताब जीत चुके हैं। 27 साल के बेल ने वेल्स और अपने क्लब के लिए शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में आने वाले समय में वो और भी कई बड़े खिताब जीतने के हकदार हैं। #5 हैनरिक मखितरयान, अर्मीनिया हैनरिक मखितरयान दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में से एक घूमते हुए बने हैं। अर्मीनिया के साथ ही, यूक्रेन के क्लब शख्तार डोनजेख, जर्मनी के क्लब बोरशिया डोर्टमंड और आखिरकार इंग्लैंड के क्लब मैनेचेस्टर यूनाइटेड। इन सब क्लबों में जगह बनाने में हैनरिक को वक्त लगा, लेकिन उन्होंने आखिर में शानदार प्रदर्शन किया। स्ट्राइकर के पीछे कहीं भी खेलने की उनकी क्षमता उन्हें हर टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी बना देती है। हैनरिक को प्यार से मिकी बुलाते हैं। मिकी अर्मीनिया टीम के लिए 60 मैच खेल चुके हैं। उनके पास अर्मीनिया का सबसे ज्यादा बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर बनने का रिकॉर्ड है। 2009 से वह सात बार ये अवार्ड जीत चुके हैं। वह मात्र 2010 में ऐसा नहीं कर पाए थे। 27 साल के हैनरिक अभी कई और रिकार्ड बनाने को आतुर हैं। #4 पेत्र चेक, चेक गणराज्य इस लिस्ट में पीटर अकेले गोलकीपर हैं। पेत्र चेक गणराज्य के बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब 2005 से आठ बार जीत चुके हैं। चेक उस समय सुर्खियों में आए जब वह चेल्सी के साथ जुड़े और क्लब ने ईपीएल टाइटल, चैंपियंस लीग, यूरोपा कप और द कप्स खिताब जीता। इसके अलावा पीटर गोल्डन क्लब का खिताब संयुक्त रूप से चार बार जीत चुके हैं। तीन बार चेल्सी के लिए और एक बार मौजूदा क्लब आर्सेनल के लिए। चेक अपनी टीम चेक गणराज्य के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और यूरोप कप 2004 से अपनी टीम का हिस्सा हैं। बेशक उन्होंने इसी साल संन्यास ले लिया हो, लेकिन अगले साल भी अर्सेनल की ओर से अपने प्रदर्शन के कारण वह फुटबॉलर आफ द ईयर बनने के लिए अभी भी पहली पसंद हैं। #3 क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के बड़े गोल स्कोररों में से एक हैं। बल्लोन ड ओर अवार्ड के वह बेशक हकदार हैं। ये स्टार फुटबॉलर लीग और चैंपियंस लीग टाइटल अपनी टीम रियल मैड्रिड और मेनचेस्टर युनाइटेड के को जीता चुके हैं। पुर्तगाल के इस रोनाल्डो के लिए सबसे बड़ा लम्हा यूरो 2016 में आया, जब उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनवाया। 136 मैच पुर्तगाल की ओर से खेल चुके और क्लब स्तर पर 500 गोल कर चुके रोनाल्डो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 2007 से रोनाल्डो 8 बार ये पुर्तगाल के बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं। 30 साल के रोनाल्डो से भी और भी खिताब जीतने की उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा। #2 लियोनल मेसी, अर्जेंटीना बेशक लियोनल मेसी फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक हैं। मेसी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बनाए रिकॉर्ड दोबारा शायद ही टूटें। शायद ही उनके जैसे कारनामे दोबारा से दोहराए जाएंगे। लियोनल मेसी ने बार्सिलोना को कई खिताब तो दिलाए ही साथ ही अर्जेंटीना टीम को भी दो बार लगातार कोपा कप फाइनल में और वर्ल्डकप फाइनल में जगह दिलाई। 2005 से रिकार्ड 10 बार मेसी ओलंपिया द प्लाटा (अर्जेंटीनी फुटबॉलर आफ द ईयर) का खिताब जीत चुके हैं। 29 साल के मेसी पांच बार बैलन डी' ओर का भी खिताब जीत चुके हैं। #1 ज्लाटन इब्राहिमोविच, स्वीडन स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविच कई मामलों में खुद को मेसी और रोनाल्डो से पीछे पाते होंगे, लेकिन एक मामले में वो टॉप पर हैं। ज्लाटन इब्राहिमोविच दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा क्लब के लिए खेला और खिताब भी जीता। अजाक्स, मिलान क्लब, यूवेंटस, बार्सिलोना और पीएसजी। अपने करियर में देश के लिए और क्लब के लिए ज्लाटन इब्राहिमोविच कई बेहतरीन गोल करते आए हैं। इस साल रिटायर होने से पहले ज्लाटन इब्राहिमोविच स्वीडन के लिए 100 मैच खेल चुके थे। 35 साल की उम्र में फुटबॉलर की क्षमता कम आंकी जा सकती हैं, लेकिन अगर उनके बार्सिलोना के लिए किए गए प्रदर्शन पर गौर करें, तो उम्र भूलना लाजमी होगा। ज्लाटन इब्राहिमोविच 11 बार फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं। 2007 से रिकार्ड 10 बार उन्होंने खिताब जीता।