स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविच कई मामलों में खुद को मेसी और रोनाल्डो से पीछे पाते होंगे, लेकिन एक मामले में वो टॉप पर हैं। ज्लाटन इब्राहिमोविच दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा क्लब के लिए खेला और खिताब भी जीता। अजाक्स, मिलान क्लब, यूवेंटस, बार्सिलोना और पीएसजी। अपने करियर में देश के लिए और क्लब के लिए ज्लाटन इब्राहिमोविच कई बेहतरीन गोल करते आए हैं। इस साल रिटायर होने से पहले ज्लाटन इब्राहिमोविच स्वीडन के लिए 100 मैच खेल चुके थे। 35 साल की उम्र में फुटबॉलर की क्षमता कम आंकी जा सकती हैं, लेकिन अगर उनके बार्सिलोना के लिए किए गए प्रदर्शन पर गौर करें, तो उम्र भूलना लाजमी होगा। ज्लाटन इब्राहिमोविच 11 बार फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं। 2007 से रिकार्ड 10 बार उन्होंने खिताब जीता।