बुंदेसलीगा में सबसे तेज 100 गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी रोबर्ट लेवानडोस्की बेशक इस जेनरेशन के अपने क्लब और देश के लिए बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। पोलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद पहले रोबर्ट ने बोरुसिया डोर्टमंड और बाद में बेयर्न म्यूनिख में जगह बनाई और बेहतरीन साबित हुए। पोलैंड के लिए 85 मैच खेल चुके रोबर्ट अपने पैरों की कदमताल, फुर्ती और चपलता से अपने देश के दमदार स्ट्राइकर सिद्ध हुए हैं। रोबर्ट अपने देश के बेस्ट फुटबॉलर 2011 से रिकॉर्ड 5 बार बने हैं। हां, नपोली क्लब के खिलाड़ी और हमवतन अराकाडयूज मिलिक जरूर उन्हें लंबे समय में चुनौती दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor