आइसलैंड और क्लब स्वनजी के मिडपिफल्डर जेल्फि सिगरुडसन ने अपना अधिकतर सीनियर करियर इंग्लैंड में बिताया है। इसमें दो साल का समय टोटनहम होटसपुर का भी शामिल है। ये आइसलैंडर अपनी गोल करने की क्षमता और के लिए जाना जाता है। जब से सिगरुडसन स्वनजी क्लब में शामिल हुए हैं, वह इस क्लब की मजबूत कड़ी बन गए हैं। सिगरुडसन देश के लिए 48 मैच खेल चुके हैं। वहीं यूरो कप 2016 में आइसलैंड टीम के क्वार्टरफाइनल पहुंचने में सिगरुडसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो सिगरुडसन का पहला बड़ा टूर्नामेंट भी था। उनके प्रदर्शन ने उन्हें 6 बार आइसलैंड का बेस्ट फुटबॉलर बनाया है, जिसमें से 2012 से वो लगातार पांच बार ये कारनामा कर चुके हैं। आइसलैंड के शानदार खिलाड़ी इडुर गुडजॉनसन से अब वो सिर्फ एक कदम पीछे हैं, जिन्होंने 7 बार ये खिताब अपने नाम किया।