बहुत ही कम ब्रिटिश खिलाड़ियों ने विदेश में जाकर अपनी पहचान बनाई है। वेल्स के गैरेथ बेल उन्हीं दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के टीम में होने के बावजूद गैरेथ बेल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में अपनी पहचान बनाई है। वर्ल्ड क्लास वेंगर बनने से पहले बेल ने टोटनहम में लेफ्ट बेक से शुरूआत की थी। बाएं पैर के खिलाड़ी गैरेथ बेल वेल्स टीम के यूरो 2016 में क्वालिफाई करने और सेमीफाइनल में पहुंचने पर टीम की महत्वपूर्ण कड़ी बने थे। रियान गिग्स के बाद वह वेल्स के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बेल ने 6 बार प्लेयर आफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है, जबकि 2013 के बाद वह चार बार ये खिताब जीत चुके हैं। 27 साल के बेल ने वेल्स और अपने क्लब के लिए शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में आने वाले समय में वो और भी कई बड़े खिताब जीतने के हकदार हैं।