हैनरिक मखितरयान दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में से एक घूमते हुए बने हैं। अर्मीनिया के साथ ही, यूक्रेन के क्लब शख्तार डोनजेख, जर्मनी के क्लब बोरशिया डोर्टमंड और आखिरकार इंग्लैंड के क्लब मैनेचेस्टर यूनाइटेड। इन सब क्लबों में जगह बनाने में हैनरिक को वक्त लगा, लेकिन उन्होंने आखिर में शानदार प्रदर्शन किया। स्ट्राइकर के पीछे कहीं भी खेलने की उनकी क्षमता उन्हें हर टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी बना देती है। हैनरिक को प्यार से मिकी बुलाते हैं। मिकी अर्मीनिया टीम के लिए 60 मैच खेल चुके हैं। उनके पास अर्मीनिया का सबसे ज्यादा बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर बनने का रिकॉर्ड है। 2009 से वह सात बार ये अवार्ड जीत चुके हैं। वह मात्र 2010 में ऐसा नहीं कर पाए थे। 27 साल के हैनरिक अभी कई और रिकार्ड बनाने को आतुर हैं।
Edited by Staff Editor