इस लिस्ट में पीटर अकेले गोलकीपर हैं। पेत्र चेक गणराज्य के बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब 2005 से आठ बार जीत चुके हैं। चेक उस समय सुर्खियों में आए जब वह चेल्सी के साथ जुड़े और क्लब ने ईपीएल टाइटल, चैंपियंस लीग, यूरोपा कप और द कप्स खिताब जीता। इसके अलावा पीटर गोल्डन क्लब का खिताब संयुक्त रूप से चार बार जीत चुके हैं। तीन बार चेल्सी के लिए और एक बार मौजूदा क्लब आर्सेनल के लिए। चेक अपनी टीम चेक गणराज्य के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं और यूरोप कप 2004 से अपनी टीम का हिस्सा हैं। बेशक उन्होंने इसी साल संन्यास ले लिया हो, लेकिन अगले साल भी अर्सेनल की ओर से अपने प्रदर्शन के कारण वह फुटबॉलर आफ द ईयर बनने के लिए अभी भी पहली पसंद हैं।
Edited by Staff Editor