रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के बड़े गोल स्कोररों में से एक हैं। बल्लोन ड ओर अवार्ड के वह बेशक हकदार हैं। ये स्टार फुटबॉलर लीग और चैंपियंस लीग टाइटल अपनी टीम रियल मैड्रिड और मेनचेस्टर युनाइटेड के को जीता चुके हैं। पुर्तगाल के इस रोनाल्डो के लिए सबसे बड़ा लम्हा यूरो 2016 में आया, जब उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनवाया। 136 मैच पुर्तगाल की ओर से खेल चुके और क्लब स्तर पर 500 गोल कर चुके रोनाल्डो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 2007 से रोनाल्डो 8 बार ये पुर्तगाल के बेस्ट फुटबॉलर आफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं। 30 साल के रोनाल्डो से भी और भी खिताब जीतने की उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा।
Edited by Staff Editor