बेशक लियोनल मेसी फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक हैं। मेसी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बनाए रिकॉर्ड दोबारा शायद ही टूटें। शायद ही उनके जैसे कारनामे दोबारा से दोहराए जाएंगे। लियोनल मेसी ने बार्सिलोना को कई खिताब तो दिलाए ही साथ ही अर्जेंटीना टीम को भी दो बार लगातार कोपा कप फाइनल में और वर्ल्डकप फाइनल में जगह दिलाई। 2005 से रिकार्ड 10 बार मेसी ओलंपिया द प्लाटा (अर्जेंटीनी फुटबॉलर आफ द ईयर) का खिताब जीत चुके हैं। 29 साल के मेसी पांच बार बैलन डी' ओर का भी खिताब जीत चुके हैं।
Edited by Staff Editor